ETV Bharat / city

DU UG Admission: शाम 5 बजे से पहले तक करा लें पंजीकरण और कॉलेज कोर्स का चयन

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 3:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) के संबद्ध 69 कॉलेज की 70 हजार सीटों पर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिला के लिए आज यानी बुधवार को आखिरी दिन है. शाम 5 बजे से पहले पंजीकरण और कॉलेज कोर्स के चयन को निपटा लें. (Choose Course and College before 5 pm today For DU UG Admission)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) के संबद्ध 69 कॉलेज की 70 हजार सीटों पर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, डीयू ने दो दिनों का अतिरिक्त समय छात्रों को दिया है. वह वक्त बुधवार शाम 5 बजे खत्म हो रहा है. ऐसे में छात्र हर हाल में कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम के तहत कॉलेज और कोर्स का चयन शाम 5 बजे से पहले कर लें. पहले यह तिथि 10 अक्तूबर थी.

इस साल गत वर्षों की तुलना में कम आवेदन आए हैं. सवा दो लाख के करीब ही आवेदन आए हैं, जबकि CUET UG परीक्षा के दौरान 6 लाख से अधिक छात्रों ने डीयू का चयन किया था. इस हिसाब से 50 फीसदी आवेदन भी नहीं आए हैं. (Choose Course and College before 5 pm today For DU UG Admission)

मालूम हो डीयू में पहली बार इस साल से CUET UG के आधार पर दाखिला लिया जा रहा है. डीयू ने स्पष्ट किया है कि जो छात्र कोर्स और कॉलेज का चयन करना चाहते हैं, वह बुधवार शाम 5 बजे से पहले कर लें. सीयूईटी यूजी 2022 के स्कोर के आधार पर लिए जा रहे डीयू यूजी 2022 दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर को शुरू हुई थी. आज दाखिला की पहली और दूसरी चरण समाप्त हो रही है. 13 अक्टूबर से दाखिला का तीसरा चरण शुरू होगा.

इतनी लगेगी फॉर्म भरने की फीसः सामान्य छात्रों को 250 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपए है. साथ ही ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा के लिए 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क के तौर पर भरना होगा.

ये भी पढ़ें: DU UG Admission: छात्र ध्यान रखे, 26 से शुरू हो रहा है दूसरा चरण

संशोधन की सुविधा भी मिलेगीः छात्र 13 अक्टूबर की शाम 5 बजे से अपने आवेदन में आवश्यक त्रुटि सुधार या संशोधन कर सकेंगे. इसके बाद डीयू छात्रों के लिए सिमुलेटेड लिस्ट 14 अक्टूबर को जारी करेगा.

वहीं, छात्रों को प्रिफ्रेंस बदलने का अवसर 16 अक्टूबर तक दिया जाएगा. इसके बाद पहले फेज के लिए सीटों के आवंटन पहली सूची 18 अक्टूबर की शाम 5 बजे जारी होगी. इसके लिए 24 अक्टूबर फीस का भुगतान करते हुए दाखिला लिया जा सकेगा. इसके बाद, दूसरी लिस्ट 25 अक्टूबर को आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.