ETV Bharat / city

व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने किया उपराज्यपाल का धन्यवाद, पाबंदियां हटाने की सराहना की

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 4:52 PM IST

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दिल्ली में ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू समेत तमाम कोरोना पाबंदियां हटाने के उपराज्यपाल के फैसले का स्वागत किया है. LG अनिल बैजल का शुक्रिया अदा करते हुए व्यापारियों ने कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का भरोसा भी दिलाया है.

Business leader Praveen Khandelwal thanked Lieutenant Governor
Business leader Praveen Khandelwal thanked Lieutenant Governor

नई दिल्ली : कोरोना काल में दिल्ली में लगाई गई पाबंदियां हटाने के फैसले का व्यापारी वर्ग ने स्वागत किया है. व्यापारी संगठन CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू हटाने के उपराज्यपाल के फैसले की सराहना की है. LG अनिल बैजल ने बीते दिनों दिल्ली से पाबंदियां हटाने की मांग वाले सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. जिसके बाद बीजेपी नेताओं और व्यापारी नेताओं ने भी उपराज्यपाल से अपने फैसले पर फिर से विचार करने की गुहार लगाई थी.

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने के LG अनिल बैजल के फैसले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. दिल्ली में लागू की गई पाबंदियों को लेकर बीजेपी भी दिल्ली सरकार पर लगातार हमलावर थी. व्यापारी इन सख्तियों के चलते व्यापार ठप होने से आर्थिक मंदी का रोना रो रहे थे. ऐसे में अब सूबे से सख्त पाबंदियां हटाने पर व्यापारी वर्ग में खुशी का माहौल है.

व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने किया उपराज्यपाल का धन्यवाद, पाबंदियां हटाने की सराहना की


दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने उपराज्यपाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक राहत भरा कदम है. इससे राजधानी दिल्ली में व्यापारियों को ना सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि व्यापार दोबारा रफ्तार पकड़ सकेगा. व्यापारियों ने भरोसा दिलाया है कि पाबंदियां हटाए जाने के बाद कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि बाजारों में किसी तरह की ढिलाई या लापरवाही नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : को पार्क परियोजना की कार्य प्रगति को लेकर LG ने की समीक्षा बैठक

वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन हटाने के फैसले से दिल्ली के व्यापारियों में सकारात्मकता का संचार हुआ है. व्यापारियों को अब नई उम्मीदें बंधने लगी हैं. पाबंदियों के चलते व्यापारियों को 70 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इस निर्णय के बाद राजधानी दिल्ली में व्यापार को दोबारा रफ्तार मिलेगी. पाबंदियां हटाए जाने के बाद अब बैंक्वेट हॉल, मार्केट, रेस्टोरेंट्स और होटल अपनी पूरी क्षमता के साथ कारोबार कर सकेंगे. अब शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों में 200 लोगों को बुलाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.