ETV Bharat / city

बुराड़ी: दिव्यांग महिला के लिए सोशल मीडिया बना मदद का जरिया

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 11:19 PM IST

burari disabled women helped story through social media
बुराड़ी : विकलांग महिला के लिए सोशल मीडिया बना मदद का जरिया

बुराड़ी विधानसभा के हरित विहार इलाके में शालू नाम की विकलांग महिला के सामने लॉकडाउन के चलते खाने की समस्या पैदा हो गई. महिला समान खरीदने के लिए कहीं आ-जा नहीं सकती थी. उसने सोशल मीडिया के माध्यम से खाने के सामने के लिए गुहार लगाई थी.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है. इसकी की वजह से दिल्ली के मजदूर तबके के सामने खाने और रहने की समस्या पैदा हो गई है. सोशल मीडिया में जहां लॉकडाउन को लेकर कई तरह की अफवाएं फैल रही हैं तो वहीं सोशल मीडिया मदद का भी जरिया बन रहा है. ऐसा ही कुछ बुराड़ी में देखने को मिला जहां सोशल मीडिया एक विकलांग महिला के लिए मदद का जरिया बन गया.

वीडियो रिपोर्ट

महिला को दुआएं दे रहा परिवार
बुराड़ी विधानसभा के हरित विहार इलाके में शालू नाम की विकलांग महिला के सामने लॉकडाउन के चलते खाने की समस्या पैदा हो गई. महिला समान खरीदने के लिए कहीं आ-जा नहीं सकती थी. उसने सोशल मीडिया के माध्यम से खाने के सामने के लिए गुहार लगाई. इसके बाद एक महिला शालू की सहायता के लिए खाने का सामान लेकर गई.

खाने के सामान में दाल, आटा, चावल, नमक और तेल आदि था. अब विकलांग महिला शालू का परिवार मदद करने वाली महिला यश भाटिया को दिल से दुआ दे रहा है.

Last Updated :Mar 30, 2020, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.