ETV Bharat / city

जीजा ने साले पर तलवार से किया हमला, वजह हैरान करने वाली

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 10:30 AM IST

दिल्ली के तिलकनगर में जीजा ने अपने साले के ऊपर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. मामला तिलक नगर इलाके का है. पुलिस ने जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वारदात के बाद जुटी भीड़
वारदात के बाद जुटी भीड़

नई दिल्ली : राजधानी से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जीजा के सिर पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने अपने साले के ऊपर तलवार चला दी, जिससे साला गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग में चल रहा है. मामला तिलक नगर इलाके का है. पुलिस ने जीजा को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, जीजा और साला दोनों डिप्रेशन में चल रहे हैं. साला अक्सर डिप्रेशन के कारण अजीबो गरीब हरकत करता रहता है. साले की हरकत को देख जीजा ने तलवार से हमला कर दिया. तिलक नगर के संतगढ़ इलाके में 29 जुलाई की देर शाम जीजा-साले के खूनी खेल से पूरा मोहल्ला सन्न रह गया. जीजा मंटेक सिंह और उनका साला जोगिंदर सिंह इसी इलाके में रहते हैं. जोगिंदर और मंटेक दोनो डिप्रेसन के शिकार हैं. जोगिंदर अक्सर नंगा हो जाता है तो कभी किसी को पत्थर मारता है. परिवार और रिश्तेदारों से भी झगड़े करता है.

वारदात वाली शाम को भी जोगिंदर अपने जीजा के घर पहुंचकर वैसी ही हरकत करने लगा जैसे कि हमेशा करता है. इसी बीच जीजा मंटेक सिंह ने तलवार निकालकर ताबड़तोड़ उस पर हमला कर दिया, जिसमें साला जोगिंदर बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे फौरन रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से फिर उसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साले का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: बेटी के दोस्त की गला दबाकर हत्या, फिर ठेले में लाश लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा

इसे भी पढ़ें: पत्नी की चाकू मार की हत्या, फिर कर दिया सरेंडर

Last Updated : Aug 16, 2021, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.