ETV Bharat / city

भगत सिंह जयंती पर लगेंगे ब्लड डोनेशन कैम्प, केजरीवाल ने की अपील

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 2:17 PM IST

भगत सिंह जयंती पर लगेंगे ब्लड डोनेशन कैम्प, केजरीवाल ने की अपील
भगत सिंह जयंती पर लगेंगे ब्लड डोनेशन कैम्प, केजरीवाल ने की अपील

शहीद ए आजम भगत सिंह की 28 सितम्बर को जयंती (Bhagat Singh birthday) है. केजरीवाल सरकार की ओर से उस दिन दिल्ली समेत पूरे देश में ब्लड डोनेशन को लेकर बड़े स्तर अभियान चलाया जाएगा. उस दिन दिल्ली में 50 से ज्यादा जगहों पर रक्तदान के लिए विशेष ब्लड डोनेशन कैंप (Blood donation camp)लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ये बात कही.

नई दिल्ली : शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती (Bhagat Singh birthday) 28 सितंबर को है. उस दिन दिल्ली समेत पूरे देश में ब्लड डोनेशन को लेकर केजरीवाल सरकार की ओर से बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में 28 सितंबर को 50 से ज्यादा जगह पर रक्तदान के लिए विशेष ब्लड डोनेशन कैंप (Blood donation camp) लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- तिरंगा यात्रा निकाल शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

पंजाब में भी लगेगा ब्लड डोनेशन कैंप : भगत सिंह एक ऐसे युवा थे जिन्होंने देशभर के युवाओं को न सिर्फ प्रेरणा दी बल्कि केवल 23 साल की उम्र में देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण बलिदान कर दिए. ऐसे प्रेरणादायी शख्सियत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए सब लोग मिलकर उस दिन ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लें. दिल्ली के अलावा और पंजाब में भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे.

केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की घोषणा : देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में चल रही सियासी खींचतान के चलते गरमाए माहौल के बीच गुरुवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह का जन्मदिवस है. वह एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने भारत के करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया है. 23 साल का वो युवा देश के लिए हंसते-हंसते फांसी चढ़ गया. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार, पंजाब सरकार और पूरी आम आदमी पार्टी भगत सिंह के बताए हुए रास्ते पर लगातार चलने की न सिर्फ़ कोशिश कर रही है, बल्कि उनके विचारों पर हमारी सरकार चल रही है.

हर व्यक्ति करे उस दिन ब्लड डोनेट : मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 सितंबर को शहीद- ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए हम एक बोतल खून तो डोनेट कर ही सकते हैं. 28 सितंबर को ब्लड डोनेशन कैंप करते हैं. सब लोग इस में सम्मिलित होंगे, बड़े स्तर पर राजधानी दिल्ली में जगह-जगह ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे. जो लोग ब्लड डोनेट कर सकते हैं, जो डायबिटीज के पेशेंट हैं, जो अंडरवेट हैं, वे ब्लड डोनेट न करें, लेकिन जो ब्लड डोनेट कर सकता है हर व्यक्ति उस दिन ब्लड डोनेट करें. राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार के स्तर से विशेष तौर पर ब्लड डोनेशन को लेकर खास इंतजाम किए जाएंगे और कैंप लगाए जाएंगे. 50 से ज्यादा जगहों पर दिल्ली सरकार की ओर से विशेष कैंप लगाए जाएंगे.

देश भर के युवा उस दिन अपने-अपने इलाके में करें ब्लड डोनेट :दिल्ली ही नहीं पूरे देश भर के युवा उस दिन अपने-अपने इलाके में ब्लड डोनेट करें और इसके लिए कैम्प भी लगवाएं. अगर व्यवस्था कर सकते है तो व्यवस्था भी करें, सभी लोगों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाए. ये बात सिर्फ आम आदमी पार्टी की नहीं है, सब लोगों की है, सब पार्टियों की है. सब लोग मिलकर ब्लड डोनेट करें. आइए हम सब लोग मिलकर भगत सिंह को मिलकर सच्ची और अच्छी श्रद्धांजलि दें. इसी तरह मिलकर जब 130 करोड़ भारतीय काम करेंगे तभी हमारा देश नंबर 1 बनेगा.

ये भी पढ़ें:- तिलक विहार स्थित शहीद भगत सिंह पार्क की स्थिति बदहाल, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.