ETV Bharat / city

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का मौन धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:45 PM IST

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद देश भर में लोग इसकी निंदा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने सड़क पर उतर कर इस घटना के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सोमवार को दिल्ली के अलग अलग इलाकों में भाजपा ने मौन धरना प्रदर्शन किया.

delhi news hindi
दिल्ली में बीजेपी का मौन प्रदर्शन

नई दिल्ली : पंजाब में कांग्रेस की चरणजीत चन्नी सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा और सिख सेल की तरफ से वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर में मौन धारण किया गया.

प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे पर उनकी सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा की तरफ से मौन धरना प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर चौक पर किया गया. इस प्रदर्शन में वेस्ट दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा को भी शामिल होना था. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले के कारण शामिल नहीं हुए.

बीजेपी का मौन धरना प्रदर्शन

कोरोना के कारण इस मौन धरने में भाजपा के कम ही नेता- कार्यकर्ता शामिल हुए. इन लोगों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. बाद में भाजपा नेताओं ने कहा कि उनका विरोध पंजाब सरकार और वहां के सीएम के रूख से है, जिन्होंने जानबूझकर न सिर्फ पीएम का अपमान किया बल्कि उनकी जान को भी दांव पर लगा दिया. इनका कहना है कि पीएम किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के होते हैं और ऐसे में उनक सम्मान और उनकी जान की सलामती की जिम्मेवारी सबकी है.

मंगोलपुरी में बीजेपी का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सफाई पर निगमों ने खर्च किए 11 हजार 800 करोड़ रुपये

बाहरी जिला के मंगोलपुरी इलाके में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठ मौन धारण कर अपनी नाराजगी जाहिर की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने तमाम पोस्टर और बैनर के माध्यम से अपना विरोध प्रकट कर पंजाब में हुए घटनाक्रम की निंदा की. पीएम मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं सहेगा हिंदुस्तान, प्रधानमंत्री सुरक्षा षड्यंत्र के जिम्मेदार सरीखे नारे के साथ पोस्टर के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंजाब में जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. ये सीधा कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. भाजपा ने इस प्रदर्शन के जरिए घटनाक्रम को कांग्रेस का षड्यंत्र करार दिया.

भाजपा का मौन धरना प्रदर्शन

हर्ष विहार मंडल में भाजपा ने मौन प्रदर्शन कर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में नवीन शाहदरा जिले के महामंत्री मनोज त्यागी, एससी एसटी जिला अध्यक्ष भारत माहोर साथ ही हर्ष विहार निगम पार्षद अनिल चौधरी विजेंद्र के साथ भाजपा के कार्यकर्ता मौन प्रदर्शन कर पंजाब में चन्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

वहीं, मनोज त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री केवल भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं. उनकी सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऊपर से कांग्रेस पार्टी बेतुके बयान देकर इस बात को स्पष्ट कर रही है कि उनकी ओर से षड्यंत्र रच कर उनकी सुरक्षा को तार-तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.