ETV Bharat / city

भाजपा के लोग बदरपुर से ओ -जोन हटाने को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे : सरजीत चौकन

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 1:57 PM IST

BJP people are misleading people to remove O-zone from Badarpur: Sarjit Chowkan
सरजीत चौकन

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कॉलोनियों में लंबे समय से लगे ओ-जोन को हटाने की बात भाजपा करती है. ओ-जोन मुक्ति संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष सरजीत चौकन ने कहा है कि भाजपा ओ-जोन हटाने को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है.

नई दिल्ली: ओ-जोन मुक्ति संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष सरजीत चौकन ने कहा है कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कॉलोनियों में लगे ओ-जोन को हटाने को लेकर भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. चुनाव से पहले हमेशा ओ-जोन हटाने की बात भाजपा करती है लेकिन ओ-जोन को हटाया नहीं गया है. इस ओजोन की वजह से क्षेत्र की जनता काफी परेशान है, उनको निर्माण के नाम पर ब्लैकमेल कर उनसे पैसे की उगाही की जाती है.

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा के केंद्रीय मंत्री द्वारा कहा गया है कि बदरपुर क्षेत्र से ओ-जोन को आगामी दिसंबर तक हटा लिया जाएगा, इसको लेकर तैयारियां चल रही है. इसी पर बयान देते हुए ओ जोन मुक्ति संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष सरजीत चौकन ने कहा है कि भाजपा के लोग ओ -जोन हटाने को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, जब चुनाव आता है तो यह लोग ओ-जोन हटाने की बात करते हैं. लेकिन ओ- जोन नहीं हटता, अब जब अगले साल नगर निगम चुनाव होना है तो उससे पहले एक बार फिर ओ-जोन हटाने की बात कर रहे हैं.

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कॉलोनियों में लगे ओ-जोन को हटाने को लेकर भाजपा लोगों को गुमराह कर रही

हर बार चुनाव से पहले यह लोग ओ-जोन हटाने की बात करते हैं बीते चुनाव के दौरान भी ओ-जोन को गो ओजोन कहा गया था. लेकिन ओ-जोन नहीं हटा और क्षेत्र में लोगों को ओ-जोन उनके नाम पर परेशान किया जाता है. भ्रष्टाचार होता है निर्माण करने पर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है और फिर उनसे निर्माण के नाम पर अवैध रूप से पैसों की वसूली होती है.

ये भी पढ़ें-बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में AAP और ओजोन मुक्ति संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

वहीं उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा लोगों के भले के लिए नहीं थी बल्कि आगामी चुनाव को लेकर था. लोगों ने जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया और ओ-जोन हटाने की मांग की तो पुलिस लगाकर प्रदर्शन करने से रोका गया, तानाशाही दिखाई गईं है. प्रदर्शन करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया और घंटों रखा गया.

ये भी पढ़ें-बदरपुरः कई कॉलोनियों में ओ-जोन के कारण लोगों को हो रही परेशानी

बता दें बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कॉलोनियों में लंबे समय से ओ-जोन लगा हुआ है. जिसको लेकर राजनीति होती है और भाजपा के द्वारा भी कई बार इसे हटाने को लेकर वादा किया गया है लेकिन यह नहीं हट पाया है. इसी को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बदरपुर क्षेत्र में प्रदर्शन और विरोध देखा गया था. हालांकि पुलिस के द्वारा प्रदर्शन को रोककर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया था, बाद में लोगों को यात्रा खत्म होने के बाद छोड़ दिया गया था.

ये भी पढ़ें-बदरपुर कॉलोनी के लोगों को परेशान कर रहा 'ओ जोन', जानिए वजह

क्या है ओ जोन

डीडीए ने दिल्ली को अलग-अलग जोन में बांटा है. यमुना के किनारे के कुछ एरिया को जोन 'ओ' में रखा गया है. सेंसेटिव जोन होने की वजह से 'ओ' जोन में कंस्ट्रक्शन पर पाबंदी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.