ETV Bharat / city

बदरपुर कॉलोनी के लोगों को परेशान कर रहा 'ओ जोन', जानिए वजह

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 5:05 PM IST

दिल्ली की बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की कई कॉलोनियों से ओ (O) जोन से ना हटाने को लेकर आज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां की कॉलोनी को तो पास कर दिया गया, लेकिन उसको ओ जोन से नहीं हटाया गया.

Many colonies of Badarpur did not move from O zone, people demonstrated
लोगों को परेशान कर रहा 'ओ जोन'

नई दिल्ली: दिल्ली की बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की कई कॉलोनियों से ओ (O) जोन ना हटाने को लेकर आज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि अवैध कॉलोनियां पास करने के नाम पर बदरपुर के लोगों के साथ धोखा हुआ है. इसी के खिलाफ आज लोगों ने यहां डीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला जलाया.

लोगों को परेशान कर रहा 'ओ जोन'

'ओ जोन' ने बिगाड़ा सारा खेल
दरअसल बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में ओ जोन होने के कारण किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता है. जिसकी वजह से यहां की स्थानीय जनता आए दिन परेशान होती है. ओ जोन को हटाने के लिए लगातार यहां के स्थानीय लोग प्रदर्शन करते रहते हैं. वहीं दिल्ली में 1731 कॉलोनियों को पास करने का मुद्दा गर्म है और बीजेपी इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनियों को पास करने के नाम पर हमारे क्षेत्र के लोगों के साथ धोखा हुआ है. क्योंकि यहां की कॉलोनी को तो पास कर दिया गया, लेकिन उनको ओ जोन से नहीं हटाया गया. जिससे इस फैसले के बाद भी उनकी कॉलोनियां अवैध ही रह गईं हैं.

ये कानून बन रहा बाधा
अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने वाले जो नियम बनाए गए हैं, उसके अनुसार ओ जोन में आने वाली कॉलोनियों को पास नहीं माना जाएगा. इस वजह से बदरपुर कॉलोनियां इस फैसले के बाद भी अवैध ही रह गई हैं.

ओ जोन मुक्ति मोर्चा संघर्ष समिति ने उठाई आवाज
ये प्रदर्शन ओ जोन मुक्ति मोर्चा संघर्ष समिति के तत्वाधान में जैतपुर लव कुश चौक पर किया गया. जिसमें मुख्य रूप से मोर्चा के अध्यक्ष अनिल शर्मा, सरजीत चौकन आरडब्ल्यूए के प्रधान मनीराम झा, डीके झा, शिवेंद्र झा, राजा समेत सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल हुए.

Intro:डेडलाइन - दक्षिण पूर्व (बदरपुर )

दिल्ली के बदरपुर में आज बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कॉलोनियों से ओजोन हटाने को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया लोगों का कहना है कि दिल्ली में कॉलोनियों पास करने के नाम पर बदरपुर के दर्जनों कॉलोनियों के रहने वाले लोगों के साथ धोखा हुआ है इसी के खिलाफ आज लोगों ने यहां डीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला जलाया ।


Body:दरअसल बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कॉलोनियों में ओजोन होने के कारण किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता है जिसकी वजह से यहां के स्थानीय जनता आए दिन परेशान होती है ओजोन को हटाने के लिए लगातार यहां के स्थानीय लोग प्रदर्शन करते रहते हैं जबकि पूरे दिल्ली में 1731 कॉलोनियों को पास करने का मुद्दा गरम है और भाजपा इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है इसी पर स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनियों को पास करने के नाम पर हमारे क्षेत्र के लोगों के साथ धोखा हुआ है क्योंकि यहां के कॉलोनी को तो पास कर दिया गया है लेकिन उसको ओजोन से नहीं हटाया गया है जो कि इस अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने वाले जो नियम बनाया गया है उसके अनुसार ओ जोन में आने कॉनोनियो को पास नहीं माना जाएगा इस वजह से हमारी कॉलोनीया इस फैसले के बाद भी अवैध ही रह गई है इसलिए हम मानते हैं कि हमारे साथ धोखा हुआ है और इसलिए हम आज प्रदर्शन कर रहे हैं हमारी मांगों को माना जाए और डीडीऐ के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर हमारे को मुक्त किया जाए ।

यह प्रदर्शन ओजोन मुक्ति मोर्चा संघर्ष समिति के तत्वधान में जैतपुर लव कुश चौक पर किया गया जिसमें मुख्य रूप से मोर्चा के अध्यक्ष अनिल शर्मा , सरजीत चौकन आरडब्ल्यूए के प्रधान मनीराम झा ,डीके झा , शिवेंद्र झा ,राजा सैकड़ो स्थानीय लोग सम्मिलित हुए ।

बाइट - अनिल शर्मा (अध्यक्ष )

बाइट - सरजीत चौकन (उपाधयक्ष)


Conclusion:आपको बता दें बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली कई कॉलोनियां ओजोन के क्षेत्र में है जिसकी वजह से यहां किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता है लेकिन दिल्ली के अनिधिकृत कॉलोनी को पास होने के बाद यहां के लोगों में आस जगी थी लेकिन उनके कारण यहां की कॉलोनियां अभी बात नहीं हो पाई है इसलिए प्रदर्शन किया गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.