ETV Bharat / state

बदरपुरः कई कॉलोनियों में ओ-जोन के कारण लोगों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 1:36 PM IST

'ओ-जोन' के कारण बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कॉलोनियों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस वजह से लोग नए निर्माण नहीं कर पाते हैं. यहां तक कि पानी के लिए ट्यूबवेल भी नहीं लगा पाते हैं.

badarpur assembly o zone  colony people facing problems
ओ-जोन के कारण लोगों को हो रही परेशानी

नई दिल्लीः बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कॉलोनियों में ओ-जोन लगा हुआ है. स्थानीय लोगों ने कहा कि ओ-जोन क्षेत्र होने के कारण यहां की घरों में आए दिन तोड़फोड़ होते रहते हैं. लोग नए निर्माण नहीं कर पाते हैं और करते भी हैं, तो उसमें प्रशासन द्वारा अड़चनें डाली जाती है. यहां तक कि लोग पानी के लिए ट्यूबवेल भी नहीं लगा पाते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ओ-जोन क्षेत्र होने के कारण काफी परेशानी होती. इसे लेकर लोगों की मांग है कि उन्हें घरों का मालिकाना हक दिया जाए और ओ-जोन से मुक्ति दिया जाए. इसी बीच ओ-जोन मुक्ति संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष सरजीत चौकन ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से ओ-जोन लगा हुआ है, जो क्षेत्र की जनता के लिए बहुत बड़ा जख्म है.

ओ-जोन के कारण लोगों को हो रही परेशानी

ये भी पढ़ेंः- बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में ओ-जोन हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

सरजीत चौकन ने कहा कि इस वजह से क्षेत्र की जनता को काफी परेशान होती. उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान 2041 में भी इस क्षेत्र को ओ-जोन में रखा जा रहा है, जिसको लेकर हम लोगों ने ऑब्जेक्शन लगाया है. सरजीत चौकन ने कहा कि क्षेत्र को ओ-जोन से हटाने को लेकर नेताओं द्वारा वादा तो किया जाता है, लेकिन पूरा नहीं किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः- बदरपुर: ओ-जोन हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, पूर्व विधायक रहे मौजूद

बता दें कि डीडीए द्वारा दिल्ली को 16 जोन में बांटा गया है, जिसमें से एक ओ-जोन भी है. जहां रेतीली भूमि होने के कारण किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है. लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र यमुना से काफी दूर है. लेकिन अभी तक ओ-जोन नहीं हट पाया है. हालांकि इसको लेकर नेताओं के द्वारा जनता से वादे भी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.