ETV Bharat / city

7 स्टार होटल, 5 हजार की थाली वाली कौन सी है यह प्रेस कांफ्रेंस : मनोज तिवारी

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 4:47 PM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने 7 स्टार होटल और पांच हजार की थाली वाली प्रेस कांफ्रेंस पर हमला बोला है.

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट को लेकर किए गए ज्वॉइंट प्रेस कॉफ्रेंस को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस प्रेस कांफ्रेंस पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह आम आदमी की पार्टी नहीं यह खास और बड़े लोगों की पार्टी है, जो उस जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, जहां एक प्लेट खाना पांच हजार का है.

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं. आज उनके दौरे का अंतिम दिन है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक ज्वॉइंट प्रेस कॉफ्रेंस किया. इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हुए विकास कार्यों से सीख कर पंजाब में विकास किया जाएगा. इस कॉफ्रेंस के दौरान दिल्ली और पंजाब के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रिमेंट भी हुआ. मान ने कहा कि हम दिल्ली की अच्छी चीजें पंजाब में लागू करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के लिए कुछ किया ही नहीं, लेकिन हम खेती के लिए बहुत अच्छे आइडियाज लेकर आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर
केजरीवाल ने कहा कि नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट भारत के इतिहास में एक अनूठी घटना है. सरकारें नॉलेज शेयरिंग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर रही हैं. हमारा लक्ष्य एक दूसरे से सीखना और आगे बढ़ना है. यह एक बड़ा डेवलपमेंट करना है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है 7 स्टार होटल में. इतना तो आप सब समझ सकते हैं कि अब यह आम आदमी की पार्टी नहीं रही अब यह बहुत बड़ी खास लोगों और अमीरों की पार्टी हो गई है. जहां ₹5000 प्लेट खाने की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस और सब्जेक्ट नॉलेज शेयरिंग अरविंद केजरीवाल जी नॉलेज शेयरिंग के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की क्या आवश्यकता थी.

ऐसे ही बता देते नॉलेज शेयरिंग है आपको तो ब्लेम गेम करना है. केंद्र को दोष देना है भगवंत मान भाई को यही आपका नॉलेज देना है. यह तो एक लाइन में है बस ब्लेम गेम खेलो केंद्र को दोष दो और लोगों को भ्रम में डालो. मैं समझता हूं इसकी बहुत आवश्यकता नहीं जिस रास्ते में चल रहे हैं वह जनता भी देख रही.

इसे भी पढे़ं: CM आवास पर हमला के मामले में सांसद तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने भेजा नोटिस, 28 अप्रैल को थाने में पेशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.