ETV Bharat / city

संगम विहार में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से 'सेवा ही समर्पण' स्वास्थ्य शिविर

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 9:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'सेवा ही समर्पण' अभियान के अंतर्गत लोगों की मदद के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की है. यह अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा. इसी मदद की कड़ी में देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार में महिला मोर्चा भाजपा की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

BJP Mahila Morcha health camp in delhi sangam vihar
संगम विहार में भाजपा महिला मोर्चा

नई दिल्ली: सेवा के समर्पण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राजधानी दिल्ली में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत लोगों की सेवा का जा रही है. इसी कड़ी में सेवा ही समर्पण अभियान के तहत देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार में महिला मोर्चा भाजपा की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन महिला मोर्चा जिला प्रवक्ता नीलू चंदन चौधरी ने किया. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपना चेकअप कराया.

बता दें, सेवा ही समर्पण के तहत पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में दक्षिण दिल्ली से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शोभा शुक्ला ने आज देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.

'सेवा ही समर्पण' स्वास्थ्य शिविर

शोभा शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक सेवा के रूप में अलग-अलग काम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन मना रही है. जिस तरह देश के प्रधानमंत्री सेवा ही समर्पण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के लोग भी सेवा भाव से उनका जन्मदिन मना रहे हैं. यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक दिल्ली में चलाया जा रहा है. इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- 17 सितंबर से बीजेपी का 'सेवा ही समर्पण' अभियान, कोरोना से अनाथ बच्चों को मिलेगी मदद


यह भी पढ़ें:-'कैंसर रोज डे' से बढ़ा मरीजों का मनोबल, बांटे राशन किट

दक्षिण दिल्ली से भाजपा के जिला महासचिव चंदन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता सेवा भाव से एक कार्यक्रम चला रहा है. आज हमने अपने कार्यालय में एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया है, जिसमें अब तक लगभग 250 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है और यह शिविर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा, जिसमें 500 से अधिक लोग आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.