ETV Bharat / city

विजय जौली ने AAP और कांग्रेस पर महामारी में राजनीति के लगाए आरोप

author img

By

Published : May 19, 2021, 10:08 AM IST

bjp leader vijay jolly targets congress and aap
विजय जौली का AAP और कांग्रेस पर निशाना

बीजेपी नेता विजय जौली ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां महामारी के वक्त भी राजनीति कर रही हैं.

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के हालात को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब बीजेपी के पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों का काम प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगाकर मीडिया का सुर्खियां बटोरना है.

विजय जौली का AAP और कांग्रेस पर निशाना

विजय जौली ने कहा कि कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम ने राज्यों में अस्पतालों की कमी, ऑक्सीजन की कमी और दवाओं की कालाबाजारी को लेकर कई कारगर कदम उठाए. साल 2020 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 3, उपधारा 6 और सब सेक्शन ज के तहत केन्द्र सरकार के द्वारा बड़ी आपदाओं से प्रभावित देशों को दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि भारत में बने टीके सहायता के लिए विश्व भर में भेजे गए. हालांकि अब तक भारत में साढ़े 17 करोड़ टीके लग चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...

पहले कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इंजेक्शन और कोविशील्ड के टीके को बीजेपी का टीका और मोदी का टीका बताते रहे और अब दिल्ली में पोस्टर लगाकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. राहुल गांधी, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के विधायक लोगों की सहायता करने की बजाय राजनीति में लगे रहे. ऐसे वक्त में पीएम मोदी के कार्यों को एकजुट होकर सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.