ETV Bharat / city

बीजेपी बोली, केजरीवाल ने पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाया, मेरे आंकड़ों को झुठला दे तो एक करोड़ दूंगा

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 4:36 PM IST

delhi news
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली में शराब नीति को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल को बेईमान कहा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाया है. liquor policy in delhi

नई दिल्ली : बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शराब नीति पर आंकड़े पेश करते हुए दावा किया कि इन आंकड़ों को कोई झुठला नहीं सकता है. अगर कोई झुठला दे तो उन्हें एक करोड़ रुपए इनाम देंगे. उन्होंने कहा कि इस आंकड़े से साफ है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बेईमान हैं. उनका कहना है कि शराब नीति पर अरविंद केजरीवाल ने बेईमानी की और पैसे का भ्रष्टाचार किया. केजरीवाल ने अपने पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाया.

सिरसा ने बताया कि पहले दिल्ली में शराब की दुकानें सरकार चलाती थी. पिछले साल 7860 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई. इसमें से 3378 करोड़ रुपए राजस्व सरकार के पास आया. तब सरकार की एजेंसी और DSIDC को 270 करोड़ रुपए का लाभ हुआ. उसके बाद शराब की ठेकेदारी अरविंद केजरीवाल के दोस्तों के हाथों में चली गई. तब 7860 करोड़ रुपए के बदले दिल्ली में शराब 13,560 करोड़ रुपए की बिक्री और सरकार को राजस्व 312 करोड़ रुपए का आया.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

सिरसा ने कहा कि जब सरकार शराब बेचती थी तब राजस्व 3378 करोड़ रुपए का आया. इसका मतलब तीन हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व कम हो गया. उस समय डीएसआईडीसी ने 270 करोड़ रुपया कमाया था. अब केजरीवाल के दोस्तों ने उन्नीस सौ करोड़ रुपये कमाया. होलसेलर की कमीशन तब 2 प्रतिशत थी. अब उसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी गई. उन्होंने बताया कि जब सरकार ठेके चलाती थी तो होलसेलर को 80 करोड़ रुपए का मुनाफा होता था. कुल मिलाकर अरविंद केजरीवाल के दोस्तों ने 2250 करोड़ रुपए कमाया है और दिल्ली सरकार को 3500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस आंकड़े से साफ है कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार है या बेईमान.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.