ETV Bharat / city

22 मार्च को मनाया जाएगा बिहार दिवस, INA हाट पहुंचे बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 11:00 PM IST

delhi update news
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

मंगलवार को बिहार अपनी स्थापना का 110वां जन्मोत्सव मनाएगा. 22 मार्च 1912 को बिहार अस्तित्व में आया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश पर इस बार भव्य अंदाज में तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह मनाया जाएगा.

नई दिल्ली : पटना के गांधी मैदान में 22 मार्च को तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. समापन समारोह 24 मार्च को होगा. इस दिन राज्यपाल फागू चौहान शिरकत करेंगे. दिल्ली के आईएनए हाट पहुंचे बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार दिवस समारोह बिहार की माटी की खुशबू, अस्मिता और उसकी पहचान का प्रतीक है. बिहारियों के लिए यह दिन गौरव का विषय है. इस समारोह का थीम जल-जीवन-हरियाली रखा गया है. उद्घाटन समारोह के ठीक बाद ड्रोन शो आयोजित किया जायेगा.

वहीं, इस मामले पर बीजेपी नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि मंगलवार को बिहार दिवस मनाया जाएगा. आईएनए हाट में पूर्वांचल के और बिहारी नेता मनोज तिवारी परफॉर्मेंस करेंगे. आज सुबह से यहां पर प्रोग्राम चल रहा था. मंगलवार को बिहार दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. दिल्ली में भी इसकी धुन देखने को मिलेगी.

दिल्ली में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

ये भी पढ़ें : दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के मंत्रियाें-विधायकों पर लगाए भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी शिरकत करेंगे. इसके अलावा समारोह में जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) की कौंसल जनरल अंजु रंजन, उच्चायुक्त जयदीप सरकार, डीडीजी इंटरनेशनल रिलशेंस एंड कॉपरेशन ब्रिक्स एंड आइबीएसए के प्रो. अनिल सुकलाल और क्वाजुलु नाटाल विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलोजी के प्रो. आनंद सिंह भी शिरकत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.