ETV Bharat / city

दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के मंत्रियाें-विधायकों पर लगाए भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 9:01 PM IST

दिल्ली कांग्रेस प्रेदश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस वार्ता कर आराेप लगाया कि आम आदमी पार्टी जब से सत्ता में आई है, राजधानी में भ्रष्टाचार चरम पर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली में पूरी तरह भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा कर पंजाब में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए 23 मार्च को शहीदी दिवस पर हैल्पलाइन नम्बर जारी कर रहे हैं, जो पूरी तरह लोगों को गुमराह करने वाला है.

दिल्ली बजट
दिल्ली बजट

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के बजट से पहले दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है. दिल्ली कांग्रेस प्रेदश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस वार्ता कर आराेप लगाया कि आम आदमी पार्टी जब से सत्ता में आई है, राजधानी में भ्रष्टाचार चरम पर है. अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा कर पंजाब में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए 23 मार्च को हेल्पलाइन नम्बर जारी करने की बात कर रहे हैं. यह पूरी तरह लोगों को गुमराह करने वाला है. क्योंकि, दिल्ली में भ्रष्टाचार रोकने के लिए दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजिलेंस और एसीबी के साथ बैठक करके बड़ा अभियान चलाने पर विचार कर रहे हैं.

अनिल चौधरी ने कहा कि केजरीवाल की प्रवृति झूठ बोलने की बन चुकी है. वे हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं. हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायत में केजरीवाल कह रहे हैं कि 30-32 अधिकारियों को जेल भेजा गया जबकि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक केवल 11 मुकदमें दर्ज किए गए जबकि 355 शिकायतें आयी थी. उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने अपने मंत्रियां, विधायकों, निगम पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए लोकायुक्त की नियुक्ति करने के लिए कभी संवेदनशीलता नहीं दिखायी. दिसम्बर 2020 से लम्बित पड़े लोकायुक्त के पद पर कांग्रेस पार्टी के भारी दवाब के बाद रिटायर जज की नियुक्ति की थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी के 38 विधायकों पर दर्ज 89 भ्रष्टाचार के मामलों को लोकायुक्त के समक्ष लेकर जाएगी ताकि अरविन्द केजरीवाल के झूठे दावों को जनता के बीच उजागर किया जा सके. केजरीवाल ने जनता के समक्ष ढाेंग करके जनलोकपाल के मजबूत गठन के लिए 2014 में 49 दिन की सरकार गिरा दी थी. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में निगम पार्षद गीता रावत को सीबीआई ने 20 हजार रिश्वत लेते रंगे पकड़ा था.

दिल्ली कांग्रेस प्रेदश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस वार्ता कर आराेप लगाये.

इसे भी पढ़ेंः 'आप' ने नौ राज्यों के पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी की

आम आदमी पार्टी के 80 प्रतिशत मंत्रियों, विधायकों और निगम पार्षदों पर भ्रष्टाचार, रिश्वत सहित महिला उत्पीड़न सहित अनेकों आरोप साबित हो चुके है परंतु केजरीवाल ने आज तक किसी को भी पार्टी से बर्खास्त नहीं किया जबकि दूसरी पार्टियों पर भ्रष्टाचार को आरोप लगाते हैं. दूसरी पार्टियों के भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को भी आम आदमी पार्टी में शामिल करके संरक्षण दे रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कबीर फाउंडेशन, शराब नीति में लाइसेंस को करोड़ों का घोटाला और क्लासरुम घोटाला, इमरान हुसैन पर राशन घोटाला और ऑक्सीजन स्केम, सत्येंन्द्र जैन पर पीडब्लूडी घोटाला, कैलाश गहलोत पर डीटीसी के 4288 करोड़ के घोटाला, राजेन्द्रपाल गौतम पर जमीन कब्जा के मामले, अमानातुल्लाह खान वक्फ बोर्ड घोटाला, प्रकाश जरवाल पर टैंकर मालिक डाक्टर की हत्या और राघव चड्डा पर दिल्ली जल बोर्ड के 26 हजार करोड़ घोटाला के आराेप लग रहे हैं. दिल्ली सरकार के प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली को जलभराव मुक्त करने के लिए जल्द होगी कंसल्टेंट की नियुक्ति

उन्होंने कहा कि आठ वर्षों से सत्ता पर आसीन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नई शराब नीति को लागू करके भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस शराब नीति को लागू करने में हुए भ्रष्टाचार को कोर्ट में लेकर जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शासित भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों भ्रष्टाचार में एक दूसरे के पूरक हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के निगम पार्षद लैंटर मेन के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवालों से किया हुआ कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.