ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @5 PM

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:02 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 5 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @5 PM

  • कमिश्नर सचिवालय के लिए हुए दिल्ली पुलिस अधिकारियों के तबादले, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

दिल्ली में अपराध पर लगाम कसने के लिये कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सीपी सचिवालय बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिये गुरुवार को गृह मंत्रालय की तरफ से ट्रांसफर की पहली लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

  • जब ध्यानचंद के बेटे बोले, मैंने 15-20 साल में इतना बेहतर खेल नहीं देखा

भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. भारत ने पुरुष हॉकी में 4 दशक का सूखा खत्म करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात दी. सिमरनजीत सिंह ने 2 गोल दागे.

  • UP में गेहूं खरीद घोटाले की CBI जांच कराए सरकार: किसान नेता राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत दावा है कि उत्तर प्रदेश में गेहूं और धान की खरीद में संगठित गिरोह का काम करता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार को गेहूं खरीद घोटाले की सीबीआई जांच करानी चाहिए.

  • टूलकिट मामला : दिशा रवि की FIR लीक करने के खिलाफ दायर याचिका पर टली सुनवाई

दिशा रवि की FIR लीक करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टल गई है. दिशा रवि की ओर से वकील ने कहा कि ये निजता का उल्लंघन है तो वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि सूचनाएं उनकी तरफ से लीक नहीं की गई हैं.

  • 71 साल पुराने संविधान आदेश में होगा संशोधन, राज्य सभा में विधेयक पारित, जानिए मकसद

केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश की अनुसूचित जनजातियों (ST) की सूची को रूपांतरित करने के लिए राज्य सभा में संविधान आदेश, 1950 का संशोधन करने की पहल की है. इसके लिए संशोधन विधेयक राज्य सभा में पेश किया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विधेयक पेश किया. संक्षिप्त चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जवाब दिया. इसके बाद ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी गई.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल पर अपना दावा ठोकने के लिए ओआई स्टेडियम में जर्मन टीम का सामना करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

  • नांगल रेप-मर्डर केस: राहुल गांधी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत पुलिस से शिकायत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली में पुलिस से शिकायत की गई है. सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने नांगल केस में राहुल गांधी द्वारा पीड़िता के परिजनों के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

  • बड़ा ऐलान : हॉकी टीम के खिलाड़ियों को मिलेगा एक-एक करोड़ नकद पुरस्कार

पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने भारत के ब्रॉन्ज मेडल के प्ले आफ में जर्मनी को 5-4 से हराने के बाद यह घोषणा की. वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने भी ऐसा ही ऐलान कर दिया.

  • Indian Hockey टीम की जीत पर देश में जश्न, सीएम केजरीवाल समेत दिल्ली के नेताओं ने दी बधाई

41 साल बाद भारत के लिए पदक जीतने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.