ETV Bharat / city

कल किसान निकालेंगे तिरंगा यात्रा, गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ @ 5 PM

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:56 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में... Big news of delhi till 5 PM

Big news of delhi till  5 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा में बड़ी चूक, लाल किले के पास उड़ता दिखा ड्रोन

राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बावजूद इसके बुधवार को लाल किले के पास ड्रोन उड़ता दिखाई दिया. इसकी खबर मिलते ही पुलिसकर्मी हरकत में आए और ड्रोन जब्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक, वेब सीरीज की शूटिंग में इसका इस्तेमाल हो रहा था.

  • नांगल रेप-मर्डर केस: केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, अचानक भरभराकर गिरा मंच

दिल्ली कैंट के नांगल में पीड़ित परिवार से मिलने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे. उसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और फिर सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. इस दौरान मंच गिरने से वो बाल-बाल बचे.

  • नांगल रेप-मर्डरः राहुल गांधी के बाद आदेश गुप्ता का भी हुआ विरोध

नांगल में बच्ची की रेप के बाद हत्या को लेकर पीड़त परिजनों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

  • दुष्कर्म-हत्या केस: पीड़ित परिजनों से मिले राहुल, हर संभव मदद का दिया भरोसा, हुआ विरोध

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली के पुराने नांगल इलाके में रेप पीड़िता बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. हालांकि यहां उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि वे जो भी बातचीत रहे हैं, सबके सामने करें.

  • कल किसान निकालेंगे तिरंगा यात्रा, गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा

किसानों के तिरंगा और कलश यात्रा के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि आंदोलन की आड़ में आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं.

  • नांगल रेप-मर्डर को राजनीतिक रंग देने में जुटे दल

पश्चिमी दिल्ली के पुरानी नांगल राया में नौ साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या का मामला पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुका है. यही वजह है कि विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं का यहां आना जारी है. वहीं, पीड़ित परिवार स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठा हुआ है.

दिल्ली कैंट के ओल्ड नांगल गांव में 9 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत की वारदात को लेकर दिल्ली कांग्रेस लगातार दिल्ली सरकार पर हमलावर है, वहीं अब

दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं.

  • तिहाड़ जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

तिहाड़ जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों ने तिहाड़ जेल संख्या तीन के बाहर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है.

  • गाजियाबाद: ओलंपिक में हॉकी टीम की जीत के लिए किया गया हवन

बुधवार को होने जा रहे टोक्यो ओलंपीक में भारतीय महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मैच में जीत के लिए कवि नगर स्थित अग्रसेन भवन में हवन का आयोजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.