ETV Bharat / city

आरोपों से घिरे दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर आम जनता कैसे करें विश्वास: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 3:51 PM IST

दिल्ली कैंट के ओल्ड नांगल गांव में 9 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत की वारदात को लेकर दिल्ली कांग्रेस लगातार दिल्ली सरकार पर हमलावर है, वहीं अब दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं.

Delhi Police Commissioner, नांगल रेप-मर्डर केस,  दिल्ली पुलिस कमिश्नर
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट इलाके के ओल्ड नांगल गांव में पिछले दिनों 9 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत के बाद से दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार पर हमलावर है, वहीं अब दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है.

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न उठता है. आखिर पुलिस क्या कर रही थी. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना खुद आरोपों के घेरे में है. उस पुलिस कमिश्नर और दिल्ली पुलिस से हम क्या उम्मीद रखें, जिस पुलिस कमिश्नर के दामन पर ना जाने कितने ही दाग हैं. जिस पुलिस कमिश्नर के ऊपर अनेकों आरोप हैं, ऐसे पुलिस कमिश्नर को दिल्ली में देश के गृह मंत्री ने बैठाकर क्या संदेश दिया है. रिटायरमेंट से महज 3 दिन पहले दिल्ली पुलिस का मुखिया बनाकर राकेश अस्थाना को बैठा दिया जाता है. आम जनता ऐसे समय में दिल्ली पुलिस से क्या उम्मीद कर सकती है.

पढ़ें: नांगल रेप-मर्डर केस: केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, अचानक भरभराकर गिरा मंच

पढ़ें: North Dehli: बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सरकार आज देश के नेताओं की, पत्रकारों की और सामाजिक कार्यकर्ताओं की फोन टैपिंग करवा रही है. ओल्ड नांगल गांव में हुई वारदात ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. दिल्ली पुलिस केवल अपने राजनेताओं और अपने वरिष्ठ अधिकारियों की खुशामदी में काम करने का काम कर रही है. अगर ऐसा नहीं है तो अपराधी ऐसी वारदात को अंजाम नहीं देते. एक महीने पहले भी दो बच्चों के साथ ऐसी वारदात हुई थी. अगर उस समय पुलिस ने कठोर कदम उठा लिए होते तो आज आरोपी जेल के अंदर होते.

Last Updated : Aug 4, 2021, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.