ETV Bharat / city

सुशील पहलवान के खिलाफ रोहिणी कोर्ट में 170 पेज का आरोप पत्र दाखिल, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @5 PM

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 4:57 PM IST

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, दिल्ली में क्या रहा मौसम का हाल, ओलंपिक में सोमवार को कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का दिन, सागर धनखड़ हत्या मामले में पुलिस ने आरोप पत्र किया दाखिल और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 5 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली में हुई जोरदार बारिश, अगले तीन दिन बरसते रहेंगे बादल

दिल्ली में सोमवार को बादल छाने की बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश का यह दौर लगातार तीन दिनों तक जारी रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी में अगले तीन दिन तक हल्की और मध्यम बारिश होगी.

'चक दे इंडिया'...भारत के लिए दोहरी खुशी, पुरुषों के बाद महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में

टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत की तरफ से एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने दागा. टीम पूरे मैच में कंगारू टीम पर हावी रही और लगातार अटैकिंग गेम को जारी रखा.

  • सुशील पहलवान के खिलाफ रोहिणी कोर्ट में 170 पेज का आरोप पत्र दाखिल

सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील पहलवान सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोप पत्र दाखिल करने के लिए अपने दफ्तर से अदालत निकल चुकी है.

  • #JeeneDo: गाजियाबाद की छात्रा से दिल्ली में गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में नौवीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसमें उसके एक दोस्त ने ही अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता को अकेला सड़क पर छोड़ दिया.

  • DCW ने साइबर सेल को जारी किया नोटिस, मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का है मामला

कुछ लड़कों द्वारा मुस्लिम महिलाओं को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. इसको लेकर आयोग ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को नोटिस जारी किया है.

  • केजरीवाल ने महिला हॉकी टीम को दी जीत की बधाई, अलका का तंज- दिल्ली में बच्ची से रेप के बाद हत्या

टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बधाई दी है. लेकिन उनकी बधाई पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने तंज कसा है.

  • महिला हॉकी टीम की जीत से लोगों में उत्साह, दुनियाभर में लहराया परचम

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत से पूरे देश में उत्साह का माहौल बना है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला हॉकी टीम को बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है. लोगों को उम्मीद है कि चक दे इंडिया फिल्म के जैसा कमाल करके भारतीय हॉकी महिला टीम इस बार गोल्ड जीतेगी.

  • ओलंपिक में बेटियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर झूमा भारत, बधाइयों का लगा तांता

टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. जिससे पूरा देश गौरवान्वित हो उठा है. ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

  • #JeeneD0: दिल्ली में 9 साल की बच्ची की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाया रेप का आरोप

कैंट इलाके में एक शख्स पर नौ साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगा है. घटना बीते रविवार की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

#JeeneDo: उन्नाव रेप केस में पीड़िता ने सुरक्षा अधिकारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता द्वारा अपने निजी सुरक्षा अधिकारी पर प्रताड़ित करने के आरोपों पर सुनवाई करते हुए रिपोर्ट तलब की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.