ETV Bharat / city

महिला हॉकी टीम की जीत से लोगों में उत्साह, दुनियाभर में लहराया परचम

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 2:33 PM IST

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत से पूरे देश में उत्साह का माहौल बना है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला हॉकी टीम को बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है. लोगों को उम्मीद है कि चक दे इंडिया फिल्म के जैसा कमाल करके भारतीय हॉकी महिला टीम इस बार गोल्ड जीतेगी.

womens-hockey-team-reaches-finals-at-tokyo-olympics-2020
टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. क्वार्टर फाइनल मैच में महिला हॉकी टीम ने 1-0 से वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान महिला हॉकी टीम पूरे मैच के दौरान ना सिर्फ कंट्रोल में दिखी बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के ऊपर पूरे तरीके से हावी दिखी. कल पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था और आज महिला हॉकी टीम ने हॉकी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.


जिसके बाद पूरे देश में चक दे इंडिया का नारा जोर-शोर से लगाया जा रहा है. ट्विटर पर भी भारतीय हॉकी महिला टीम को बधाइयों का तांता सा लग गया है. सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी महिला टीम इतिहास रच के अपना प्रवेश कर चुकी है. इस समय जरूरत है कि भारतीय हॉकी टीम अपने पॉजिटिव माइंड सेट को जारी रखे ओर अगले मैच की तैयारी करे.

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत


क्वार्टर फाइनल के मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम कभी भी फेवरेट नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया टीम ही सभी विशेषज्ञों की फेवरेट थी. लेकिन भारतीय महिला टीम ने विशेषज्ञों की राय को गलत साबित करते हुए एक बड़ा उलटफेर किया है.
टोक्यो ओलंपिक में विश्व स्तर पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है. महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. जिसके बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है और हर तरफ से भारतीय हॉकी महिला टीम को बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें:-'चक दे इंडिया'...भारत के लिए दोहरी खुशी, पुरुषों के बाद महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर चक दे इंडिया फिल्म की तस्वीरों के साथ भारतीय हॉकी महिला टीम की तस्वीरें साझा कर शुभकामनाएं दी जा रही है. अब बस उम्मीद है कि इसी पॉजिटिव माइंड सेट ओर जीत की लय बरकरार रखते हुए महिला हॉकी टीम फिल्म के जैसा ही करिश्मा करके गोल्ड मेडल जीते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.