ETV Bharat / city

कोरोना के नये वेरिएंट मिलने से दुनियाभर में हाहाकार, पाबंदियां शुरू, पढ़ें 10 बड़ी खबरें @3 PM

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:05 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. जानिए वो सभी बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

big news of delhi till 3 pm
पढ़ें 10 बड़ी खबरें

  • पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, MCD कर्मियों से मारपीट का आरोप

ओखला विधानसभा (Okhla assembly) क्षेत्र में पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान (former MLA Asif Mohammad Khan) के द्वारा कथित एमसीडी कर्मचारियों (MCD staff) के साथ मारपीट और मुर्गा बनाने के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है.

  • केजरीवाल ने की पीएम मोदी से अपील- कोरोना के नए वेरियंट से प्रभावित देशों की बंद करें उड़ान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को आग्रह किया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएं.

  • प्रयागराज घटना को आप ने बताया योगी सरकार का 'जंगलराज', संजय सिंह ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगा समय

यूपी के प्रयागराज में हुई घटना को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह (sanjay singh) ने योगी सरकार (yogi government) को जंगलराज बताया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जाति देखकर न्याय दिया जा रहा है.

  • कृषि मंत्री बोले: सोमवार को पेश होगा कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला विधेयक

कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला विधेयक शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद में पेश किया जाएगा. इसकी जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है.

  • गोधरा कांड के मास्टरमाइंड हाजी बिलाल की मौत

2002 में गुजरात के गोधरा में ट्रेन के डिब्बे जलने का मुख्य आरोपी हाजी बिलाल को 2011 में दोषी करार दिया गया था और उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी. लेकिन बाद में गुजरात हाई कोर्ट ने सभी 11 दोषियों को फांसी की सजा को उम्र कैद में बदल दिया था.

  • आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मिली गोली मारने की धमकी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को राजधानी के गोमतीनगर थाने में तहरीर देकर अपने आप को जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.

  • उच्च अधिकारियों के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू, कोरोना और टीकाकरण पर होगी बात

देश के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भी दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है. इन सभी हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं.

  • कोरोना के नये वेरिएंट मिलने से दुनियाभर में हाहाकार, पाबंदियां शुरू

दक्षिण अफ्रिकी देशों में (South African countries ) कोरोना के नये वेरिएंट(variant ) पाये जाने के बाद विश्व में एक बार फिर से हाहाकार मच गया है. बताया जाता है कि नया वेरिएंट डेल्टा से भी खतरनाक है. नये वेरिएंट ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों और सरकारों को चिंता में डाल दिया है. कई देशों ने अफ्रिकी देशों पर पाबंदियां लगी दी हैं. वहीं, सरकारें एहतियातन सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. डब्ल्यूएचओ ने वायरस के नए प्रकार को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला’ करार दिया है. इसे ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया गया है.

  • तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान (rain alert in tamil nadu) जताया गया है. जिसके चलते चेन्नई, तूतीकोरिन, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, सेंगलपट्टू, विलुपुरम, पुड्डुचेरी, कुडालूर, कराईकल, तंजावोर, थिरुवरुर और कुछ अन्य जिलों में रेट अलर्ट जारी किया गया है.

  • डीयू : एनडीटीएफ का 24 साल का वनवास खत्म, डूटा के नए अध्यक्ष बने प्रोफेसर एके भागी

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट को बड़ी सफलता मिली है. दयाल सिंह कॉलेज के प्रोफेसर अजय कुमार भागी डूटा के नए अध्यक्ष चुने गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.