ETV Bharat / city

न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान, MCD कर्मियों से मारपीट का आरोप

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 5:29 PM IST

http://10.10.50.70//delhi/27-November-2021/del-sed-01-vis-dl10010_27112021111438_2711f_1637991878_95.jpg
http://10.10.50.70//delhi/27-November-2021/del-sed-01-vis-dl10010_27112021111438_2711f_1637991878_95.jpg

ओखला विधानसभा (Okhla assembly) क्षेत्र में पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान (former MLA Asif Mohammad Khan) के द्वारा कथित एमसीडी कर्मचारियों (MCD staff) के साथ मारपीट और मुर्गा बनाने के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नई दिल्ली : पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को साकेत कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ओखला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के द्वारा कथित SDMC कर्मचारियों के साथ मारपीट और मुर्गा बनाने के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर साकेत कोर्ट में शनिवार को पेश किया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता सेंट्रल जोन के SDMC के इंस्पेक्टर रामकिशोर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि एक व्यक्ति जिसका नाम आसिफ मोहम्मद खान है. वह SDMC स्टाफ के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया है और सरकारी काम में बाधा पहुंचाया है. इसके बाद पुलिस ने शाहीन बाग थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर साकेत कोर्ट में पेश किया था, जहां उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पिटाई करते इसी वायरल वीडियो के बाद पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मिली गोली मारने की धमकी

बता दें दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र में कथित एसडीएमसी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान बैनर पोस्टर उतारने को लेकर कथित एसडीएमसी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और उनको मुर्गा बनवाया जा रहा है.
मोहम्मद आसिफ खान ने MCD कर्मियों को बनाया था मुर्गा.
मोहम्मद आसिफ खान ने MCD कर्मियों को बनाया था मुर्गा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Nov 27, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.