ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मिली गोली मारने की धमकी

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 10:49 AM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को राजधानी के गोमतीनगर थाने में तहरीर देकर अपने आप को जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.

aam-aadmi-party-rajya-sabha-mp-sanjay-singh-received-threats-to-shoot
aam-aadmi-party-rajya-sabha-mp-sanjay-singh-received-threats-to-shoot

नई दिल्ली/लखनऊः विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आने लगा है, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासी हलचल तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन इन सब के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को राजधानी के गोमतीनगर थाने में तहरीर देकर अपने आप को जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर उनके साथी अजित त्यागी के नंबर पर डायवर्ट रहता है. बकौल संजय बीती 24 तारीख को उनके डायवर्टेड नंबर पर 9772277354 नंबर से एक शख्स का काल आया. कॉल संजय के साथी अजित त्यागी ने उठाया तो सामने से उक्त शख्स ने संजय सिंह से बात करनी चाही. इसके बाद उसी नंबर पर सांसद संजय सिंह को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा और अजित त्यागी से कहा कि संजय सिंह को गोली मार दूंगा. इसके बाद गोमतीनगर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है कि पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि धमकी किसने और क्यों दी है.

aam-aadmi-party-rajya-sabha-mp-sanjay-singh-received-threats-to-shoot
आप नेता संजय सिंह का ट्वीट.

इसे भी पढ़ें- सपा की लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहे अपशब्द, पार्टी ने पद से हटाया

पुलिस को दी गई तहरीर में संजय ने जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें इससे पूर्व में भी धमकी मिल चुकी है. वहीं सांसद संजय सिंह ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा है कि कुछ लोग शायद उनकी हत्या करना चाहते हैं. इसके बाद आप सांसद संजय सिंह ने अपने बयान में कहा कि भले कुछ लोग उनकी हत्या करना चाहते हों, लेकिन वो ऐसे कायर गुंडों से बताना चाहता हैं कि जुर्म और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना वो कभी बन्द नही करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में लखनऊ पुलिस को संज्ञान लेने का निवेदन भी किया है.

aam-aadmi-party-rajya-sabha-mp-sanjay-singh-received-threats-to-shoot
संजय सिंह ने लखनऊ पुलिस को दी शिकायत.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.