सपा की लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहे अपशब्द, पार्टी ने पद से हटाया

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 9:24 PM IST

सपा की लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आशीष अहरिया को पार्टी ने पद से हटाया

सपा की लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आशीष अहरिया को पार्टी ने पद से हटाया.लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आशीष अहरिया की बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल.

ललितपुर : सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आशीष अहरिया की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया है. हाल ही में सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आशीष अहरिया का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें आशीष अहरिया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.

ऑडियो वायरल होने की जानकारी होने पर पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ललितपुर की सपा लोहिया वाहिनी जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सपा की लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आशीष अहरिया को पार्टी ने पद से हटाया

बता दें कि कुछ दिन पूर्व गैंगरेप के मामले में सपा ने ललितपुर जिला अध्यक्ष तिलक यादव को पद से हटाया था. सपा के ललितपुर जिले के सपाध्यक्ष तिलक यादव हाई प्रोफाइल गैंगरेप केस में जेल में बंद हैं. जेल जाने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी ने तिलक यादव को पद से हटाया गया था और जिला कार्यकारिणी भंग कर दी थी.

अखिलेश यादव का 2 दिसंबर को ललितपुर दौरा प्रस्तावित

यूपी विधानसभा चुनाव निकट है, इस चुनावी माहौल में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी गोटियां बिछाने में लगी हैं. वहीं दूसरी तरफ सपा के स्थानीय नेताओं की कार्यशैली पार्टी की क्षवि पर बट्टा लगाने का काम कर रही है. आगामी 2 दिसंबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ललितपुर दौरा प्रस्तावित है. इस चुनावी दौर में सपाध्यक्ष के दौरे को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. स्थानीय नेताओं की मानें तो अखिलेश यादव ललितपुर जिले में नई कार्यकारिणी का गणन कर सकते हैं.

इसे पढ़ें- चाचा शिवपाल का भतीजे अखिलेश को दस दिन का अल्टीमेटम...नहीं दी हरी झंडी तो करेंगे धमाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.