ETV Bharat / city

मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को होगी विश्व की सबसे बड़ी किसान महापंचायत, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1PM

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 12:59 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 1PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • DSGMC Election update: मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी, इन प्रत्याशियों के बीच है कड़ा मुकाबला

गुरुद्वारा चुनाव (DSGMC Election) की वोटों की गिनती जारी है. इसके लिये पांचों मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

  • मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को होगी विश्व की सबसे बड़ी किसान महापंचायत

कृषि कानूनों की वापसी को लेकर धरने पर बैठे किसान विश्व की सबसे बड़ी महापंचायत करने की तैयारी में हैं. जिसमें बंगाल की तर्ज पर सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ रणनीति तैयार की जायेगी.

  • जंतर मंतर पर नारेबाजी मामले में 8वां आरोपी गिरफ्तार, धर्म विशेष के खिलाफ की थी नारेबाजी

दिल्ली के जंतर-मंतर पर 8 अगस्त को हुई आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में एक अन्य आरोपी को कनॉट प्लेस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान उत्तम उपाध्याय के रूप में की गई है. पुलिस पूरे प्रकरण को लेकर उससे पूछताछ कर रही है. दोपहर बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

  • मतगणना केंद्र पर जुटी समर्थकों की भीड़, प्रत्याशियों के समर्थन में कर रहे नारेबाजी

दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के चुनाव के मतगणना जारी है. परिणाम के रुझान आने के साथ ही मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गईं है. वहीं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

  • गुरुद्वारा प्रबंध के दावेदारों पर आज लगेगी मुहर, नतीजों के साथ आएगा चुनौतियों का भार

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए हुए चुनावों का परिणाम आज आ रहा है. चुनाव नतीजों के साथ ही इस बात पर मुहर लग जाएगी कि 2021 से लेकर 2025 तक दिल्ली के गुरुद्वारों का प्रबंध और इस संबंध में बड़े फैसलों के लिए जिम्मेदारी कौनसी पार्टी को जाएगी.

  • टोक्यो पैरालंपिक: टेबल टेनिस के पहले मुकाबले में भारत की सोनल बेन हारीं

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की पैरा एथलीट सोनल पटेल को पहले ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें चीन की ली कियान ने 3-2 से हराया. सोनल अब 26 अगस्त को अगला मुकाबला खेलेंगी.

  • संतला देवी में फटा बादल, देहरादून में आया जल-प्रलय, कई कॉलोनियां बनीं तालाब

देहरादून जिले में देर रात संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फट गया. लगातार तीन घंटे हुई बारिश से नदी-नाले उफना गए. बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रात में ही मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.

  • दिल्ली मेट्रो: यात्रियों को अपराध से बचाने के लिए सोशल मीडिया बना हथियार, जानिए कैसे

दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक कदम उठाया है. इसके लिए मेट्रो पुलिस अब ट्विटर और फेसबुक के जरिये यात्रियों को जागरूक करने का काम कर रही है.

  • लव जिहाद में एक साल तक किया यौन शोषण, शादी के लिए कहा तो दिया ये जवाब..

मध्यप्रदेश में लव जिहाद के (Law Against Love Jihad) खिलाफ कड़े कानून बनने के बाद भी लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब उज्जैन में एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसने पहचान छिपाकर (Rishabh Became Shaukat for Love Jihad) हिंदू लड़की से दोस्ती की और एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया, अब पता चला कि वह मुस्लिम है और शादीशुदा (Married Lover) होने के साथ ही एक बच्चे का बाप भी है.

  • दिल्ली हिंसा: आरोपी शरजील इमाम के केस से संबंधित दस्तावेज देने की मांग पर सुनवाई आज

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी शरजील इमाम की केस से जुड़े दस्तावेजों की मांग पर आज सुनवाई करेगा. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत सुनवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.