ETV Bharat / city

DSGMC Election update: मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी, इन प्रत्याशियों के बीच है कड़ा मुकाबला

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 10:05 AM IST

गुरुद्वारा चुनाव (DSGMC Election) की वोटों की गिनती जारी है. इसके लिये पांचों मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

votes-counting-for-dsgmc-elections-in-delhi
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी

नई दिल्ली: गुरुद्वारा चुनाव की वोटों की गिनती हरिनगर मतगणना केंद्र में भी शुरू हो गई. हरिनगर आईटीआई सेंटर पर छह जोन के 12 वार्ड की काउंटिंग की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि कुल पांच राउंड की गिनती का काम ढाई बजे तक पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद हर जीत का फैसला भी हो जाएगा.

मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 5 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इस कड़ी में दिल्ली के खिचड़ीपुर मयूर विहार इलाके में स्थित आईटीआई में भी मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई हैं. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की जा रही है.

खिचरीपुर मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती जारी

इस केंद्र पर चार जोन की मतगणना होनी है. जिसमें जोन 17 कनॉट प्लेस, जोन 18 लाजपत नगर, जोन 19 सरिता विहार और जोन 20 मालवीय नगर शामिल है. प्रमुख उम्मीदवारों में कालकाजी से शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका वहीं जागो पार्टी के सुप्रीमो मनजीत सिंह जीके की भी मतगणना यहीं पर की जा रही है.

हरिनगर में वोटों की गिनती जारी

आर्यभट्ट कॉलेज के मतगणना केंद्र पर भी कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती शुरू हो गई है. यहां पर सिविल लाइन, पंजाबी बाग, रोहिणी, पीतमपुरा और शक्ति नगर के वोटों की गिनती होनी है. इस केंद्र पर सबकी निगाहें पंजाबी बाग वार्ड पर होंगी. यहां सबसे बड़ा मुकाबला सरदार मजिन्दर सिंह सिरसा और सरदार हरविंदर सिंह सरना के बीच में है.

counting center
counting center
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.