ETV Bharat / city

AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की मौत, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @1 pm

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 1:03 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 1 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • हम भारत में सुरक्षित हैं, हमारा परिवार अफगानिस्तान में फंसा हुआ है

दिल्ली में रह रहे अफगानियों की जुबानी सुनिए अफगानिस्तान का दर्द. उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान तेजी से बढ़ रहा है. जल्द ही पूरा अफगानिस्तान इनके कब्जे में आ जाएगा. हम भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहां पर हमारे लोग फंसे हुए हैं. लोगों पर बड़ा अत्याचार किया जा रहा है. हम तो भारत में सुरक्षित हैं, लेकिन वहां अफगानिस्तान में हमारा परिवार फंसा हुआ है.

  • नोएडा: AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की मौत

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एयर कंडीशनर (AC) में शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई. हादसे में परिवार की दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची फेस-3 कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम ने हादसे में घायल परिवार के अन्य लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया है.आग पर काबू पा लिया गया है.

  • कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के वसंत विहार थाने में तैनात 35 वर्षीय कांस्टेबल राकेश ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. गंभीर हालत में राकेश को एम्स ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

  • हवाई जहाज की तर्ज पर रेलगाड़ियों में भी होंगे एल्यूमीनियम कोच, मिलेगी रफ्तार

हवाई जहाज की तर्ज पर अब रेलगाड़ियों के कोच भी एल्यूमीनियम के बनाए जाएंगे. इस तरह के कोच का सबसे पहला फायदा रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ाने में मिलेगा. यह कोच हल्के होते हैं और इसलिए इनकी लागत कम होती है. 40-45 साल तक धड़ल्ले से इस्तेमाल किए जा सकने वाले यह कोच यात्रियों के आराम का ध्यान रखते हुए बनाए जाएंगे. दावा है कि दुर्घटना की स्थिति में इस कोच में बैठे लोगों को कम-से-कम नुकसान होगा.

  • पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त, 2018 को निधन हो गया था. उन्हें साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

  • 20 साल की लंबी लड़ाई के बाद अफगानिस्तान में तालिबान, राष्ट्रपति भवन पर कब्जा

तालिबान लड़ाकों ने काबुल स्थित अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने की उम्मीद है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने के बीच काबुल में अमेरिकी दूतावास से अमेरिकी झंडा उतार लिया गया है.

  • पूर्व सांसद और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के इस्तीफे पर सिब्बल ने दी सफाई

कांग्रेस की पूर्व सांसद और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ दी है. सुष्मिता देव ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर इस्तीफा भेज दिया है.

  • 'मैं बुर्का नहीं पहनना चाहती, मैं आजादी चाहती हूं' सुनिए अफगानी लड़की का दर्द

अफगानिस्तान में हालात को लेकर दिल्ली में मौजूद अफगान नागरिक काफी परेशान हैं. अफगानी नागरिकों ने कहा कि नेता अफगानिस्तान छोड़करा भाग रहे हैं और आम नागरिक अपने ही देश में फंस गए हैं.

  • राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक की पसंद है ये रेस्टोरेंट, सालों से मेंटेन है क्वालिटी

दिल्ली के सबसे पुराने रेस्टोरेंट्स में से एक क्वालिटी रेस्टोरेंट आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है. कनॉट प्लेस में बने इस रेस्टोरेंट में राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और फिल्मी हस्तियों से लेकर आमजन को यहां का खाना बेहद पसंद आता है. खाने के शौकीनों के लिए खास है क्वालिटी रेस्टोरेंट.

  • Happy Birthday Arvind Kejriwal: 53 साल के हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.