ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 12:58 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का हाल, कोर्ट किन मामलों पर करेगा सुनवाई, अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा किसने दिया, केजरीवाल ने बैठक में क्या कहा, क्या है ट्रांसजेंडर पर ऐतिहासिक फैसला, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत. जानिए एक नजर में.

BIG NEWS OF DELHI TILL 1 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

  • दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना पॉजीटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे जरूरी एहतियात बरतें.

  • दिल्ली-एनसीआर में नवरात्र के अवसर पर कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार

दिल्ली-एनसीआर में नवरात्र के अवसर पर कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार पड़ हो गए. कुट्टू के आटे से बनी रोटी व पूड़ी खाने के बाद सभी को सिरदर्द, चक्कर, कंपकपी, उल्टी की दिक्कत हो गई थी.

  • कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार

नवरात्रि के दौरान कुट्टू आटे का सेवन एक बार फिर खतरनाक साबित हुआ है. महरौली में एक ही परिवार के 6 लोग व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बनी रोटियां खाकर बीमार पड़ गए.

  • आज दिल्ली के कई इलाकों में होगी पानी की दिक्कत

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी की दिक्कत होगी. इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हरियाणा से गंदा पानी आ रहा है.

  • दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, रेड जोन में लोनी इलाका

गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. लगातार हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

  • जामा मस्जिद के इमाम बुखारी ने की लोगों से अपील, लोग सामाजिक दूरी बरतें और मास्क लगाएं

दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने दिल्ली की जनता से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. दिल्ली और अन्य राज्यों में हालात ये हैं कि लोग कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में मर रहे हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

  • CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर पीएम मोदी की बैठक जारी, शिक्षा मंत्री भी मौजूद

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई की मई में आयोजित होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठ रही है.

  • कोरोने के मामले बढ़ते ही बुराड़ी हॉस्पिटल में बढ़ी वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़

दिल्ली में लगातार बढ़ते हुए करोना मरीजों को देख वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ बढ़ने लगी है. इसी बीच बुराड़ी अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इसे लेकर अस्पताल में काउंटर भी बढ़ा दिये गये हैं.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह अब्दुल्ला द्वितीय को जॉर्डन की 100वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ पर शाह अब्दुल्ला द्वितीय को बधाई दी. इस दौरान पीएम ने जॉर्डन आज एक मजबूत आवाज और दुनिया के महत्वपूर्ण हिस्से में संतुलन का वैश्विक प्रतीक बनकर उभरा है.

  • दिल्ली में 7 लाख से पार सक्रिय कोरोना संक्रमित, 24 घण्टे में 81 मौत

दिल्ली में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इन 24 घंटों के दौरान 81 मरीजों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 13.14 फीसदी पर आ गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 5.8 फीसदी पर पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.