ETV Bharat / city

एंटी स्नैचिंग सेल ने महिपालपुर के PG में छापेमारी कर दो स्नैचर को दबोचा, कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 3:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने महिपालपुर के होटलों में छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल, तीन चाकू, छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने स्वतंत्रता दिवस के दौरान महिपालपुर के होटलों में छापेमारी करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. टीम ने उसके पास से दो जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल, तीन चाकू, छह मोबाईल फोन के साथ अपराध में इस्तेमाल एक मोटर साइकिल को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरमान और नईम के रुप में हुई है. आरोपी फरमान नई दिल्ली का और नईम पहाड़गंज का रहने वाला हैं.

महिपालपुर से दो स्नैचर गिरफ्तार
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस की टीम लगातार इलाके में छानबीन कर रही थी. ऐसे आरोपियों पर नकेल कसने के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने एंटी स्नैचिंग सेल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई बच्चों सिंह, एएसआई अमित, एएसआई होशियार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र नंदकिशोर, कॉन्स्टेबल नवीन अजय को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ेंः वेलकम इलाके में Double Murder से सनसनी, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू गोदकर की हत्या

स्वतंत्रा दिवस के मद्देनजर पुलिस टीम दक्षिण पश्चिम जिले में किसी भी अवैध होटल और पीजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए तैनात थी. इसी बीच होटलों की जांच के दौरान दो अलग-अलग जगहों से दो स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी फरमान पर पहले ही आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. दोनों आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, तीन चाकू और एक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.