ETV Bharat / city

दिल्ली: एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने की हड़ताल की घोषणा

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:32 PM IST

दिल्ली में जहां एक ओर डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. वहीं दूसरी तरफ एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के 3,500 कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर जाने की घोषणा (Anti Malaria Ekta Employees Union strike) कर दी है. उनका कहना है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए तभी वे हड़ताल खत्म करेंगे.

Anti Malaria Ekta Employees Union strike
Anti Malaria Ekta Employees Union strike

नई दिल्ली: दिल्ली में एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के 3,500 कर्मचारियों ने 21 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने का ऐलान (Anti Malaria Ekta Employees Union strike) किया है. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस हड़ताल से दिल्ली की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यूनियन के कर्मचारियों ने की हड़ताल पर जाने की घोषणा

डीबीसी (डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर) कर्मचारियों का कहना है कि निगम ने मार्च में हमें एमटीएस पद देने का आदेश दिया था, लेकिन 9 महीने बाद भी उस आदेश का अभी तक पालन नहीं हुआ है. साथ ही डीबीसी कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से वेतन भी नहीं मिला है. इसी के चलते हमें हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम लगातार अधिकारियों से बात कर रहे थे लेकिन उन्होंने हमारी कोई बात नहीं सुनी. इसलिए निगम और विभाग की अनदेखी के कारण मजबूरन हमें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में डेंगू के 1572 मामले, कैसे रोकें इसका फैलाव और बचने का क्या है उपाय, पढ़ें

बता दें, दिल्ली में डेंगू के मामले 1572 से भी अधिक मामले सामने आ चुके. राज्य सरकार और दिल्ली नगर निगम द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग और एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव के साथ ही अन्य जरूरी को कदमों को भी उठाए जाने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. डॉक्टरों ने बताया कि बुखार की जांच में अधिकतर लोगों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.