ETV Bharat / city

युवाओं में बढ़ते ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए एएनटीएफ ने चलाया अभियान

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 11:06 PM IST

ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए एएनटीएफ ने चलाया अभियान
ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए एएनटीएफ ने चलाया अभियान

एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने विशेष रूप से ड्रग्स की तस्करी में लगे युवाओं को टारगेट करते हुए एक अभियान के तहत तीन ऑपरेशन चलाए और कुल 07 लोगों को गिरफ्तार किया.

नई दिल्ली : युवाओं में बढ़ रहे ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए, एएनटीएफ (एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने एक अभियान शुरू किया था. इस अभियान में एएनटीएफ ने तीन ऑपरेशन चलाए और कुल 07 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एलएसडी के सभी 28 ब्लोट पेपर, 12.6 ग्राम एमडीएमए, 84 ग्राम क्यूरेटेड मारिजुआना और 220 ग्राम हशीश बरामद किया गया.

पहले ऑपरेशन के दौरान इसमें शामिल गिरोहों के तौर-तरीकों के विश्लेषण से पता चला कि वे युवाओं को अपने प्राथमिक उपभोक्ता के रूप में शामिल करते हैं. छात्र कॉलेज में ही नशे की लत में फंस जाते हैं और फिर उन्हें अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इसे दूसरों को बेचने का लालच दिया जाता है. इनका जाल स्कूलों, कॉलेजों, नाइट क्लबों, होटलों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों आदि में फैला हुआ है.

इस मॉड्यूल में रूस, अमेरिका और कनाडा से डार्कनेट के माध्यम से क्यूरेटेड मारिजुआना का आयात किया जाता है, और फिर विभिन्न कॉलेज के छात्रों, एमएनसी, नाइट क्लब आदि को इसकी सप्लाई की जाती है. भारत में खेप दो तरीकों से भेजी जाती है, एक कूरियर से जिसमें विदेशी डाकघर में कंसाईनमेन्ट भेजा जाता है और दूसरा नेपाल के रास्ते ट्रांसपोर्टेशन के जरिए. दिल्ली के अंदर ड्रग्स की आपूर्ति वी फास्ट कूरियर सेवा के माध्यम से की जाती है. जहां सीलबंद पैकेटों के जरिए खेप पहुंचाई जाती है.

इस सूचना को विकसित किया गया और फिर प्राप्त विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए वजीराबाद रोड से एक व्यक्ति को पकड़ा गया. उसके कब्जे से 84 ग्राम क्यूरेटेड मारिजुआना बरामद किया गया. आरोपित 22 वर्षीय एमबीए का छात्र है. आगे की जांच के दौरान, उसकी आपूर्ति का स्रोत बीबीए पास-आउट पाया गया, जिसे छतरपुर से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट को जबरन दिया गया था ड्रग्स, दो गिरफ्तार, मौत से पहले का आया CCTV फुटेज


दूसरे ऑपरेशन में, 27 अगस्त को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कीर्ति नगर से एक व्यक्ति को पकड़ा गया. उसके कब्जे से एलएसडी के 28 ब्लोट पेपर और 12.06 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया. पता चला कि उसने बी.टेक किया है और आईआईएम ड्रॉप आउट है. उसने खुलासा किया कि वह पश्चिम विहार निवासी एक व्यक्ति से ड्रग्स की खरीद करता है. उसे भी पकड़ा गया साथ ही एक और युवक को गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया, जो फैशन डिजाइनर है.

इस ऑपरेशन में पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर निवासी पार्टी ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी शामिल है. इस मामले में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत क्राइम ब्रांच थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी आईआईएम ड्रॉपआउट है और पिछले 3 वर्षों से एमडीएमए, एक्स्टसी, एलएसडी, क्यूरेटेड मारिजुआना जैसी पार्टी ड्रग्स की आपूर्ति में लिप्त है. इन ड्रग्स को वह एक अन्य आईआईएम ड्रॉप आउट यंगस्टर से लेता था.

तीसरे ऑपरेशन में 27 अगस्त को ही प्राप्त हुई विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुराड़ी फ्लाईओवर पर एक कार में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया. उनके कब्जे से 220 ग्राम हशीश बरामद किया गया. इस ऑपरेशन में, दोनों गिरफ्तार व्यक्ति पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के मामले में शामिल रहे हैं और 02 मई को ही जेल से बाहर आए थे. बरामद मलाना क्रीम बहुत महंगी है और हाई सोसाइटी और विदेशियों के बीच बहुत पसंद की जाती है. यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित एक आदिवासी गांव मलाणा से लाई जाती है जहां जाना प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित चरस के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. सामाजिक कलंक से बचाने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम का खुलासा नहीं किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.