ETV Bharat / city

डेंजर जोन में शामिल अन्ना नगर की झुग्गियां होंगी शिफ्ट, DUSIB बना रहा योजना

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:53 PM IST

Anna Nagar slums included in Danger Zone will shift by DUSIB
अन्ना नगर की झुग्गियां होंगी शिफ्ट

राजधानी दिल्ली में आईटीओ स्थित अन्ना नगर की झुग्गियों को जल्द यहां से हटाया जाएगा. बता कि पहले डेंजर जोन में आज गई 50 झुग्गियों को यहां से शिफ्ट किया जाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी के आईटीओ स्थित अन्ना नगर की झुग्गियों को जल्द वहां से हटाया जाएगा. इन्हें दो चरणों में शिफ्ट करना है. पहले डेंजर जोन में आज गई 50 झुग्गियों को यहां से शिफ्ट किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में बाकी झुग्गियों को यहां से हटाकर और कहीं शिफ्ट किया जाएगा.

अन्ना नगर की झुग्गियां होंगी शिफ्ट

बारिश में बह गई थी 11 झुग्गियां

पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद यहां करीब 11 झुग्गियां नाले में बह गई थी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कई झुग्गियां चपेट में आ गई. घटना के बाद से करीब 100 झुग्गियों के लोग स्कूल और अन्य जगहों पर शरण लेने के लिए विवश हो गए हैं.

DUSIB बना रहा योजना

इन झुग्गियों को लेकर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) योजना तैयार कर रहा है. योजना के तहत उन्हें तुरंत राहत देने की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में झुग्गियों को शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है.

रेलवे से भी होगी उच्चस्तरीय बैठक

अन्ना नगर में करीब एक हजार झुग्गियां हैं. इन सभी झुग्गियों को यहां से शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है. योजना के तहत पहले 50 उन झुग्गियों को यहां से शिफ्ट किया जाएगा जो सीधे तौर पर प्रभावित हुई या पानी में बह गई हैं.

अन्ना नगर की झुग्गियां रेलवे की जमीन पर भी है ऐसे में इन्हें शिफ्ट करने से पहले रेलवे के साथ भी उच्च स्तरीय बैठक होनी है. सरकार इस संबंध में योजना बना चुकी है. बता दें कि दिल्ली में हुई मॉनसून की पहली तेज बारिश में 11 झुग्गियां यहां नाले के तेज बहाव में बह गई जबकि 2 दर्जन से ज्यादा झुग्गियों में दरार आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.