ETV Bharat / city

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने BSF कैम्प में अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 9:46 PM IST

BSF Camp
प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

सीमा सुरक्षा बल के छावला ग्राउंड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने 21वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। चैंपियनशिप का आयोजन वजीराबाद वाटर स्पोर्ट्स क्लब, दिल्ली में किया गया. आर के वाधवा परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में डीजी पंकज कुमार सिंह और विभिन्न केंद्रीय बलों से आए प्रतिनिधी और गणमान्य व्यक्ती भी उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं को खोजने और उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मार्ग प्रशस्त करने में मदद करती हैं.

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (BSF) के छावला ग्राउंड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Union Minister of State, Ministry of Home Affairs ) निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) ने 21वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया. चैंपियनशिप का आयोजन वजीराबाद वाटर स्पोर्ट्स क्लब में किया गया. आर के वाधवा परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में डीजी पंकज कुमार सिंह और विभिन्न केंद्रीय बलों से आए प्रतिनिधी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

यह भी पढ़े : उत्तराखंड:पाकिस्तान पर फतह की स्वर्ण जयंती, BSF के पैराग्लाइडर ने दिखाया दम

गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित पुलिस संगठनों की टुकड़ियों द्वारा किए गए प्रभावशाली मार्च पास्ट की सलामी भी ली. चैंपियनशिप (championship) में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces), राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 20 टीमों की 33 महिला खिलाड़ियों सहित लगभग 465 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

इन वाॅटर स्पोर्ट्स गेम्स में तीन इवेंट कयाकिंग (Kayaking), कैनोइंग (Canoeing) और रोइंग (Rowing) का आयोजन अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (All India Police Sports Control Board) द्वारा वजीराबाद वाटर स्पोर्ट्स क्लब (Wazirabad Water Sports Club) में निर्धारित नियमों और नियमों के अनुसार किया जा रहा है. प्रतियोगिता के दौरान इंडियन क्याकिंग फेडरेशन, कैनोइंग फेडरेशन और रोइंग फेडरेशन (Indian Kayaking & Canoeing Association) के अधिकारी मौजूद रहे. उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये प्रतियोगिताएं, प्रतिभाओं को खोजने और उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मार्ग प्रशस्त करने में मदद करती हैं. प्रतियोगिता में पहले दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय देते हुए सिंक्रोनाइज़्ड और व्यक्तिगत डाइविंग का शानदार प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.