ETV Bharat / city

अखिलेश यादव का 'अन्न संकल्प' क्या है, जानिये top 10 news @ 5PM में

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 4:58 PM IST

देश और दिल्ली की शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबराें में जानिये UP Assembly Elections में आज क्या रही प्रमुख हलचल. पंजाब विधानसभा चुनाव मतदान की तारीख बढ़ी, अब कब हाेगा मतदान और क्या रही इसकी वजह. कहां, सहेली के प्यार में एक महिला ने पति को छोड़ दिया...

top 10 news @5PM
top 10 news @5PM

  • UP Assembly Elections : अखिलेश यादव ने भाजपा को हराने को लिया 'अन्न संकल्प'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही अन्न संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि हम भाजपा को हराने के साथ ही सूबे की सत्ता से भी हटाएंगे. साथ केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के संघर्ष को याद करते हुए उन्होंने किसानों की जमकर प्रशंसा भी की.

  • UP Assembly elections: पति-पत्नी में एक को इलेक्शन ड्यूटी से मिलेगी छूट

चुनाव आयोग ने सरकारी नौकरी करने वाले दंपती को बड़ी राहत दी है. आयोग ने विधानसभा चुनाव में ड्यूटी (Assembly Election Duty) से एक को छूट देने का आदेश जारी किया है. यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन ने दंपती में से किसी एक की चुनाव ड्यूटी निरस्त करने की मांग की थी.

  • निष्कासित होने पर ETV भारत से बोले हरक सिंह रावत, 'BJP छोड़ने का नहीं था इरादा, कांग्रेस से करेंगे बात'

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी ने हरक सिंह रावत को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी ने न सिर्फ उन्हें सरकार में मंत्री पद से हटाया है बल्कि पार्टी से बाहर भी कर दिया. पार्टी की इस कार्रवाई को हरक सिंह रावत ने बीजेपी की बड़ी चूक बताई है. हालांकि, भविष्य के लिए इसे अच्छा भी बताया है. नई दिल्ली में ईटीवी भारत ने हरक सिंह रावत से इस मुद्दे पर बातचीत की. उनसे बातचीत की है ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह ने.

  • election deferred : पंजाब विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे

पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election) 20 फरवरी को होंगे. केंद्रीय चुनाव आयोग (election commission of india) ने मतदान की तारीख 6 दिन आगे (punjab election deferred) खिसका दी है. इससे पहले पंजाब के सीएम चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) समेत कई नेताओं ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख पर दोबारा विचार (CM channi letter punjab voting date) करने को कहा था. बता दें कि पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा है.

  • अनाथ बच्चों की मदद का मामला : राज्य सरकारों पर SC सख्त, पूछा- क्यों नहीं पूरा कर पाए काम ?

राज्यों की सरकारें कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की पहचान कर पाने में नाकाम रही हैं. सरकारों की इस नाकामी पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है.

  • कोरोना के बीच दिल्ली में डेंगू की दस्तक, सामने आए 15 नए केस

नए साल की शुरुआत से ही एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली में कोरोना (delhi corona update) थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के नाम मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में डेंगू (dengue cases in delhi) के नए मामले भी सामने आ रहे हैं.

  • राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलने की मांग, पार्षद ने राष्ट्रपति और PM को लिखा पत्र

बीजेपी पार्षद भगत सिंह टोकस ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मांग की है कि मुगल गार्डन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वाटिका रखा जाए.

  • दिल्ली को मिली पहली इलेक्ट्रिक बस, महिला सुरक्षा के विशेष इंतजाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक बस को इंद्रप्रस्थ बस डिपो से रवाना किया.

  • नेहा ने अब गाया- 'यूपी में का बा.. मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा.. किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा..'

'बिहार में का बा' के बाद अब नेहा राठौर का 'यूपी में का बा' गाना (Neha Rathore UP Mein Ka Ba Song) जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने गाने में रोजगार, हाथरस की घटना और कोरोना वायरस के बीच गंगा में तैरती लाशों का जिक्र किया है. उनके इस गाने को भोजपुरी अभिनेता का गाना 'यूपी में सब बा' के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

  • Lesbian Love: सहेली के प्यार में पागल विवाहिता ने पति को छोड़ा, थाने पहुंचा मामला

धनबाद में अजब प्यार की एक और पटकथा सामने आई है. धनबाद में सहेली के प्यार के लिए एक युवती ने पति को छोड़ दिया. अब यह मामला थाने पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.