ETV Bharat / city

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे अफ्रीकी, जांच अभियान में 8 गिरफ्तार

author img

By

Published : May 17, 2022, 6:58 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में अवैध रूप से अफ्रीकी देशों से आए नागरिक रह रहे हैं. इनमें से कई तो नशे के अवैध कारोबार में लग गए हैं. समय-समय पर इनकी गिरफ्तारियां होती रहती हैं. यों के खिलाफ जांच अभियान में 8 गिरफ्तार।

africans living illegally in delhi arrested and send to deport center
africans living illegally in delhi arrested and send to deport center

नई दिल्ली : दिल्ली में अवैध रूप से रह कर नशे के कारोबार में लिप्त हो रहे नायजीरियनों की पकड़ के लिए पुलिस लगातार जांच और पूछताछ में लगी रहती है. इसी क्रम में AATS पुलिस की दो टीमों ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे 8 नायजीरियनों को गिरफ्तार किया है. ये सभी दिल्ली के नवादा और विपिन गार्डन इलाके में किराए पर रह रहे थे.

डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, एसीपी विजय सिंह की देखरेख में एसआई विकास यादव के नेतृत्व में एएसआई तोपेश, विजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल प्रवीण और इंदर की टीम ने जिले में अवैध रूप से रह रहे नायजीरियनों को पकड़ा है. पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान नवादा और विपिन गार्डन इलाके के पास घूम रहे नायजीरियनों से वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट और वीजा की मांग की, लेकिन ये कोई भी वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाए, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

इनकी पहचान-
1. Keita Ali
2. Sunday Jay Emmamel
3. Nwachukwu Habbat
4. Ongora Destiny
5. Dictor
6. Emmanuel Okeke
7. Paul
8. Paul के रूप में हुई है. ये सभी नाइजीरिया के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला कि इनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है. ये ब्रोकर द्वारा दिलाये गए मकानों में किराए पर रह रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ 14A फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.