ETV Bharat / city

रोहिंग्या विवाद पर आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर साधा निशाना, पढ़ें क्या कहा

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 11:41 AM IST

delhi update news
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट के बाद रोहिंग्या के मामले को लेकर दिल्ली में विवाद का रूप ले लिया है.आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए. अब बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर पलटवार किया है.

नई दिल्ली : रोहिंग्या को दिल्ली में बसाने वाले मामले अब विवाद का रूप ले लिया है. आप की तरफ से लगाए गए आरोप के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रोहिग्या-बांग्लादेशियों के साथ कौन रहता है और कौन उनको बचाने की अब तक बातें करता आ रहा है, वह पूरी दिल्ली देख चुकी है. दिल्ली ने यह भी देखा है कि जब अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के अवैध अतिक्रमण पर जब बुल्डोजर चलाया गया तो आम आदमी पार्टी के विधायक उनके रहनुमा बनकर आ गए और बुल्डोजर के सामने लेटने से भी परहेज नहीं किया. इस बात को भी दिल्ली देख और समझ चुकी है. दिल्ली में अवैध रुप से रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बसाने वाले केजरीवाल उन्हें मुफ्त राशन, पानी, बिजली और स्कूलों में नामांकन तक देते हैं. इसका खुलासा भाजपा पहले भी कर चुकी है.

आदेश गुप्ता ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से रोहिंग्याओं को नई दिल्ली के बक्करवाला में बसाने का ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है. बल्कि 23 जून 2021 को खुद केजरीवाल सरकार ने रोहिंग्याओं को नए स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा था कि बक्करवाला में बने 240 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और एक कम्यूनिटी सेंटर को रोहिंग्याओं को दे दिया जाए. गृहमंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि नियम के अनुसार अवैध रुप से रहने वाले रोहिंग्याओं को डिटेंशन सेंटर में रखना चाहिए. लेकिन आज तक केजरीवाल सरकार ने रोहिंग्याओं को रहने वाले स्थान को चिन्हित कर उनके लिए डिटेंशन सेंटर तक घोषित नहीं किया है. सबको पता है कि केजरीवाल सरकार खुले तौर पर रोहिंग्याओं को संरक्षण दे रही है.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

वहीं इस पूरे मामले पर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. तंज करते हुए gutter लेवल की राजनीति बताया है साथ ही अरविंद केजरीवाल को शेमलैस कहा.

delhi update news
बीजेपी सांसद का ट्वीट

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Aug 18, 2022, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.