ETV Bharat / city

AAP ने तैयार की संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, सर्वे के बाद पक्का होगा टिकट

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 12:15 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने बूथ संवाद की शुरुआत कर दी है. यह संवाद कार्यक्रम 10 मार्च तक चलेगी. आप ने प्रारंभिक दावेदार उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है.

delhi update news
आप नेता गोपाल राय

नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम चुनाव (delhi mcd election 2022) की तारीख कुछ ही दिनों में घोषित हो सकती है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तरफ से निगम चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से बूथ संवाद की शुरुआत कर दी गई है, जो 10 मार्च तक चलेगी. आम आदमी पार्टी दिल्ली संयोजक गोपाल राय (AAP Leader Gopal Rai) ने कहा कि निगम चुनाव के लिए विधानसभा में संगठन के पदाधिकारियों और विधायकों से बात कर प्रारंभिक दावेदार उम्मीदवारों की सूची तैयार की है.

गोपाल राय ने कहा कि निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव के लिए विधानसभा में संगठन पदाधिकारियों और विधायकों के साथ मीटिंग की गई है. इसमें संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर सूची तैयार की गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब सर्वे कराएंगे और उसी के आधार पर पार्टी उम्मीदवार करेगी.

आम आदमी पार्टी दिल्ली संयोजक गोपाल राय

ये भी पढ़ें : एक व्यक्ति दो बर्थ सर्टिफिकेट नहीं रख सकता है : हाईकोर्ट

निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी 24 फरवरी से 10 मार्च तक कार्यकर्ताओं के साथ बूथ संवाद करेंगी. इसके अलावा 12 और 13 मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी निगम बदलाव यात्रा निकालेगी. इसके जरिए ही आम आदमी पार्टी निगम चुनाव के लिए शंखनाद भी करेगी.

Last Updated :Feb 24, 2022, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.