ETV Bharat / city

AAP विधायक राघव चड्ढा ने करोल बाग में नई सीवर लाइन के काम का शुभारंभ किया

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:31 PM IST

राजेंद्र नगर विधानसभा के करोल बाग में 25 साल पुरानी सीवर लाइन बदलने का काम शुरू हो गया है. इस काम का शुभारंभ रविवार को राजेंद्र नगर विधानसभा से आप विधायक राघव चड्ढा ने किया. उन्होंने कहा कि MCD और अन्य विभागों ने इसे रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नाकाम हो गए.

aap-mla-raghav-chadha-launches-new-sewer-line-work-in-karol-bagh
AAP विधायक राघव चड्ढा ने करोल बाग में नई सीवर लाइन के काम का शुभारंभ किया

नई दिल्ली : राजेंद्र नगर विधानसभा के करोल बाग इलाके में 25 साल पुरानी सीवर लाइन बदलने का काम शुरू हो गया है. इस काम का शुभारंभ रविवार को राजेंद्र नगर विधानसभा से आप विधायक राघव चड्ढा ने किया. उन्होंने कहा कि नई सीवर का काम होने से स्थानीय लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी.


आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि करोल बाग के 5A ब्लॉक स्थित WEA इलाके में MCD ने बरसाती नालियां नहीं बनाई हैं. इसके कारण बरसाती पानी का अतिरिक्त दबाव सीवर लाइन पर पड़ता है. सीवर लाइन का काम पूरा होने से इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

Delhi: Work of laying sewer line started in WEA, Karol Bagh of Rajendra Nagar assembly
राजेंद्र नगर विधानसभा से आप विधायक राघव चड्ढा ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

उन्होंने बताया कि इस काम को पूरा करने के लिए दो माह का लक्ष्य रखा गया है. इस सीवर लाइन बदलने की लागत 25 लाख रुपए आएगी.

Delhi: Work of laying sewer line started in WEA, Karol Bagh of Rajendra Nagar assembly
दिल्ली : राजेंद्र नगर विधानसभा के डब्ल्यूईए, करोल बाग में सीवर लाइन डालने का काम शुरू

इसे भी पढ़ें : Delhiites कहलाने का गुमान पल भर में हो जाएगा काफूर, जरा यहां तो आइए..ये है दिल्ली

आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल सरकार जनता की सरकार है, जो काम दशकों से नहीं हुआ वह पिछले 6 साल से केजरीवाल सरकार करती आ रही है. उन्होंने कहा कि नई सीवर लाइन से लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि MCD और अन्य विभागों ने इस काम को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नाकाम हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.