ETV Bharat / city

Delhiites कहलाने का गुमान पल भर में हो जाएगा काफूर, जरा यहां तो आइए..ये है दिल्ली

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:10 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के नेहरू विहार इलाके में साल भर से सीवर के गंदे पानी से गलियां लबालब भरी हैं, लेकिन न तो नगर निगम और न ही दिल्ली सरकार इस समस्या को खत्म करना चाह रही है. यहां के लोग इस गंदगी में बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

pride-of-being-called-delhiites-will-vanish-in-a-moment-just-come-here-dot-this-is-delhi
राजधानी में रहने का और दिल्लीवासी कहलाने का गुमान अब बदगुमानी में बदलने लगा

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में रहने का और दिल्लीवासी कहलाने का गुमान अब बदगुमानी में बदलने लगा है. तंग गलियां, पानी की किल्लत और गंदगी तो दिल्ली के कई इलाकों की पहचान पहले से ही है हैं, लेकिन एक नई आफत भी दिल्ली के दामन को दागदार करने लगी है. नेहरू विहार के गली नंबर 3 और आसपास के इलाके एक-दो महीने से नहीं बल्कि साल भर से बजबजाते गंदे पानी से लबालब भरे हैं.

कुछ गलियों की हालत तो ये है कि दरवाजा खोला नहीं कि पैर पानी में पड़ते हैं. कई घरों की दहलीज भी इसी बजबजाते सीवर में डूबी रहती हैं. बूढ़े, बच्चे, जवान हों और चाहे मरीज और मेहमान, सबको इसी गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है. ऐसे में दिल्लीवासी यानी Delhiites कहलाने का अहसास काफूर भला क्यों न हो. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में ये एक पुरानी समस्या है, जिसे न तो निगम दूर करना चाहता है और न ही यहां के विधायक और स्थानीय नेता व पार्षद. ऐसे में यहां के लोगों को बेबसी की जिंदगी गुजारनी पड़ रही है. हर सीजन हर मौसम में यहां सीवर का गंदा पानी लबालब ऐसे भरा रहता है कि लगता है ये गली नहीं गंदा तालाब है.

सो रहा है सिस्टम? नेहरू विहार की गलियां साल भर से सीवर के गंदे पानी से लबालब भरी

इसे भी पढ़ें : सीतापुरी हरिजन बस्ती में निगम की लापरवाही से लगा कूड़े का ढेर

स्कूली बच्चों और राहगीरों को भी इसी गंदे पानी में से होकर जाना पड़ता है. लेकिन सियासत में रंगी-पुती दिल्ली और निगम सरकार को यहां कोई समस्या नजर ही नहीं आती है. अब हालत ये हो गई है कि इस इलाके में रहने वालों के रिश्तेदार यहां आना पसंद नहीं करते हैं. इस इलाके को लोग नेहरू विहार की बजाय गंदगी वाली गली के नाम से जानते हैं.

WATER LOGGING
राजधानी में रहने का और दिल्लीवासी कहलाने का गुमान अब बदगुमानी में बदलने लगा

इसे भी पढ़ें : कुतुब मीनार के पास लगा गंदगी का अंबार, लोगों को हो रही है परेशानी

इलाके के लोगों का कहना है कि साल भर से यहां सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है, लेकिन न तो दिल्ली सरकार इस ओर ध्यान दे रही है और न ही तमाम शिकायतों के बावजूद निगम प्रशासन इस समस्या को खत्म करना चाह रहा है. चुनावी वादों-पिटारों का दौर भी चल रहा है. दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां प्रचार मुहिम चला रही हैं, लेकिन इस इलाके में फटकने की हिम्मत किसी भी दल का नेता नहीं जुटा पा रहा है.

WATER LOGGING
साल भर से बजबजाते गंदे पानी से लबालब भरी हैं नेहरू विहार की गलियां

इसे भी पढ़ें : निगम चुनाव में नेताओं के स्वागत के लिए तिमारपुर के लाेगाें ने की है ये तैयारी

इस गंदगी की वजह से करीब हर घर में कोई न कोई बीमार पड़ रहा है, लेकिन सरकार और सिस्टम को भला इससे क्या फर्क पड़ता है. फर्क तो उस दिल्ली सरकार को भी नहीं पड़ रहा है, जो दिल्ली को पेरिस बनाने के दावे कर रही है. अन्य राज्यों में जाकर दिल्ली का दुखड़ा दूर करने के खोखले दावे करने वाले नेता इस गली में आने की हिम्मत आखिर कब जुटाएंगे. भारत को विश्व गुरू बनाने का दावा करने वाले नेता नेहरू विहार के इस सियासी तरणताल में उतरने का हौसला कब दिखाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.