ETV Bharat / city

पिंकी चौधरी को न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा जेल, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 PM

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 7:07 PM IST

2nd september big news of delhi till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 PM

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, मुंडका में कलयुगी बेटे ने मां पर चला दी गोली, गाजियाबाद करंट हादसा: मृतकों के आश्रितों को मिली आर्थिक सहायता और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • मुंडका में कलयुगी बेटे ने मां पर चला दी गोली, आरोपी फरार

राजधानी दिल्ली में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के ऊपर गोली चलाकर जान लेने की कोशिश की. फिलहाल आरोपी फरार है.

  • हर 10 में से 6 कोरोना पॉजिटिव केरल से, क्या इसी रास्ते आएगी तीसरी लहर ?

गुरुवार 2 सितंबर को जारी कोविड-19 के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में देशभर में 47 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसमें से 32 हजार से ज्यादा मामले सिर्फ केरल से सामने आए हैं. वैसे बीते कई दिनों में रोजाना दो तिहाई मामले केरल से सामने आ रहे हैं.

  • पिंकी चौधरी को न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा जेल

जंतर-मंतर पर नारेबाजी के आरोपी पिंकी चौधरी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले बुधवार को उसके सरेंडर करने के बाद एक दिन की हिरासत में लिया गया था. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया.

  • जेएनयू के छात्र अब पढ़ेंगे काउंटर टेररिज्म का पाठ, मिली मंजूरी

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय अब काउंटर टेररिज्म का नया कोर्स शुरू करने जा रहा है. गुरुवार को ईसी की बैठक में मंजूरी भी मिल गई है.

  • गाजियाबाद करंट हादसा: मृतकों के आश्रितों को मिली आर्थिक सहायता

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग पर बुधवार को बारिश के चलते करंट लगने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में मुख्यमंत्री ने परिवारवालों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री ने परिवार वालों से मिलकर सहायता राशि का चैक सौंपा.

  • बिग बॉस के पूर्व विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

बिग बॉस के पूर्व विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह बिग बॉस 13 सीजन के विनर रहे थे. उन्होंने कई टीवी सीरियल में बतौर लीड किरदार काम किया था.

  • दिल्ली दंगा: हाई कोर्ट ने एक ही घटना से जुड़ी चार FIR रद्द की

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली हिंसा से जुड़े एक आरोपी के खिलाफ चार FIR निरस्त कर दी हैं. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि एक ही घटना को लेकर एक आरोपी के खिलाफ पांच FIR दर्ज नहीं की जा सकतीं.

  • गुवाहाटी एयरपोर्ट पर 90 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ भारतीय यात्री गिरफ्तार

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर 90 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में करेंसी ले जाने का कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दिखा पाने पर सीआईएसएफ ने आरोपी को कस्टम के हवाले कर दिया

  • सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मनोज तिवारी ने जताया दुख

सांसद मनोज तिवारी ने दुःख जताते हुआ कहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की सूचना से मन बहुत दुखी है. सिद्धार्थ, इतनी जल्दी सबके बीच से चले जाएंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था. वह जितने अच्छे एक्टर थे. उतने ही साथियों के बीच लोकप्रिय थे. सिद्धार्थ में बहुत संभावनाएं थीं.

  • गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के समर्थन में मौलाना सूफियान निजामी, दिया बड़ा बयान

दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के सुझाव का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिंदू भाइयों की आस्था का ख्याल रखते हुए इस पर चर्चा करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.