ETV Bharat / city

गुवाहाटी एयरपोर्ट पर 90 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ भारतीय यात्री गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:27 AM IST

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर 90 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में करेंसी ले जाने का कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दिखा पाने पर सीआईएसएफ ने आरोपी को कस्टम के हवाले कर दिया

Indian passenger arrested with 90 thousand US dollars
90 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ भारतीय यात्री गिरफ्तार

नई दिल्ली: गुवाहाटी एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने एक इंडियन पैसेंजर को पकड़ा है, जिसके पास से 90 हजार यूएस डॉलर बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान अर्बाजुद्दीन के रूप में हुई है. बरामद किए गए यूएस डॉलर की कीमत 65 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है.


सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार गुवाहाटी एयरपोर्ट से एयर एशिया की फ्लाइट नम्बर I5-783 से इम्फाल जा रहे एक यात्री के लगेज की एक्स -रे स्कैनिंग में संदिग्ध इमेज नजर आने पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में फिजिकल जांच के लिए रोका गया.

90 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ भारतीय यात्री गिरफ्तार
सिक्योरिटी चेक जांच में उसके बैग से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ, लेकिन सीआईएसएफ ऑफिसर को बैग का वजन सामानों की तुलना में ज्यादा लगा, जिसके बाद शक होने पर उसके लगेज के बॉटम को कट-ओपन किया गया, जिसमें सीआईएसएफ ने 90 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किए.

जिसकी कीमत भारतीय करेंसी में 65 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में वो इन करेंसी को ले जाने का कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया, जिस पर सीआईएसएफ ने बरामद डॉलर को जब्त कर आरोपी सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

Last Updated :Sep 16, 2021, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.