ETV Bharat / city

दिल्ली में 21 फीसदी पुलिसकर्मियों की कमी, कैसे अपराध पर लगेगी लगाम

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 10:49 PM IST

राजधानी दिल्ली में पुलिसकर्मियों की भारी कमी देखी जा रही है. दिल्ली में 21 फीसदी कम पुलिसकर्मियों द्वारा काम किया जा रहा है. कम पुलिसकर्मियों की संख्या से कैसे दिल्ली में अपराध पर लगाम लगेगी.

police shortage
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के पुलिस थाने पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रहे हैं. इन थानों में तय संख्या से लगभग 21 फीसदी कम पुलिसकर्मियों द्वारा काम किया जा रहा है. यह हाल न केवल थानों का है बल्कि, ट्रैफिक पुलिस, सुरक्षा यूनिट, क्राइम ब्रांच आदि का भी है. स्पेशल सेल एकमात्र पुलिस की ऐसी यूनिट है जहां तय संख्या से 80 फीसदी ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि कम पुलिसकर्मियों की संख्या से कैसे दिल्ली में अपराध पर लगाम लगेगी.


जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की कमान संभालने के बाद पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना पुलिसिंग में बड़े सुधार करना चाहते हैं. वह आगामी एक सितंबर से कानून व्यवस्था एवं जांच को अलग करने जा रहे हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मियों से वह शिफ्ट में काम करवाने की योजना पर भी काम कर रहे हैं. अगले दो माह में वह इसे लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. इसलिए उनके आदेश पर दिल्ली पुलिस के तमाम यूनिट में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या को लेकर ऑडिट करवाया है. इससे पता चला है कि दिल्ली पुलिस में जहां पुलिसकर्मियों के कुल 94,353 पद हैं तो वहीं अभी के समय में इनकी संख्या केवल 78,985 ही है. पुलिस फोर्स में 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की अभी कमी चल रही है.

पुलिसकर्मियों की कमी
इस ऑडिट में पाया गया कि दिल्ली में 15 जिलों के अंदर लगभग 180 पुलिस थाने हैं. इनमें 42,847 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग तय है. लेकिन अभी के समय में इन 15 जिलों में कुल 33,833 पुलिसकर्मी ही ड्यूटी के लिए उपलब्ध हैं. यह संख्या तय संख्या से लगभग 21 फीसदी कम है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस में सबसे अधिक कमी सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर की है. पुलिस में इंस्पेक्टर के 1,455 पद हैं, जबकि 1,427 इंस्पेक्टर मौजूद हैं. 8,096 एसआई के पद हैं जिन पर केवल 6,237 पुलिसकर्मी मौजूद हैं. 23,717 की जगह 20,355 हवलदार है. 50,969 की जगह 41,488 सिपाही मौजूद हैं. इसके चलते न केवल थाने बल्कि ट्रैफिक, सिक्योरिटी एवं क्राइम ब्रांच में भी पुलिसकर्मियों की कमी है.

ये भी पढ़ें : Supertech Twins Tower : सुप्रीम कोर्ट के वकील बोले- बिल्डरों के खिलाफ और आएंगे ऐसे फैसले

प्रधानमंत्री सहित विभिन्न वीवीआइपी की सुरक्षा में तैनाती के लिए 27,638 पुलिसकर्मियों के लिए जगह है, लेकिन इनकी जगह पर केवल 25,620 पुलिसकर्मी ही उपलब्ध हैं. बटालियन में 8189 पद हैं जिनकी जगह 7739 पुलिसकर्मियों की तैनाती है. स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस की एकमात्र यूनिट है जहां पर तय संख्या 722 है लेकिन वहां 1336 पुलिसकर्मियों की तैनाती है. वहीं अगर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बात करें तो उनकी संख्या तय से ज्यादा है. 13 स्पेशल सीपी की जगह 16 स्पेशल सीपी जबकि 54 की जगह 63 डीसीपी एवं एडिशनल डीसीपी दिल्ली पुलिस में तैनात हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28 नए मामले, एक और मरीज की मौत

पूर्व एसीपी वेदभूषण ने बताया कि देश की राजधानी होने के चलते दिल्ली पुलिस को बेहतरीन फोर्स बनाने के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाना बेहद आवश्यक है. नए पुलिस कमिश्नर से लोगों को उम्मीद है कि वह इस समस्या का समाधान करेंगे और गृह मंत्रालय की मंजूरी लेकर पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाएंगे. पुलिस कमिश्नर जिस तरह से दिल्ली पुलिस में शिफ्ट सिस्टम लागू करना चाहते हैं, उसके लिए पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाना बेहद आवश्यक है. ऐसा करने पर ही कानून व्यवस्था एवं जांच को बेहतर बनाया जा सकता है.

police shortage
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना

जिलेवार दिल्ली पुलिस की स्ट्रेंथ, मौजूद और कमी

दिल्ली पुलिस स्ट्रेंथमौजूदकमी
दक्षिण दिल्ली35412567974
मध्य दिल्ली32712444827
उत्तर-पूर्वी 33022487815
नई दिल्ली 27591957 802
रोहिणी29882186802
दक्षिण पूर्व 32472448799
शाहदरा 31292451678
उत्तर3103 2439664
उत्तर-पश्चिम26932151542
दिल्ली पुलिस स्ट्रेंथमौजूदकमी
दक्षिण पश्चिम2892 2342550
पूर्वी24331976 457
आउटर2503 2131372
पश्चिम26622327335
द्वारका 2577 2273304
आउटर नार्थ 1747165988
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.