ETV Bharat / city

दिल्ली: 20 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 16,699 केस

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:49 PM IST

16699-new-corona-cases-cases-in-last-24-hours-in-delh
24 घण्टे में आए 16,699 केस

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इन 24 घंटों के दौरान 113 मरीजों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 20 फीसदी के पार हो गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 54 हजार को पार कर गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इन 24 घंटों के दौरान 113 मरीजों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 20 फीसदी के पार हो गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 54 हजार को पार कर गई है.

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर होती जा रही है. बीते 24 घण्टे 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि बीते दिन 17 हजार से ज्यादा केस आए हैं. कोरोना संक्रमण दर में भी बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. यह आंकड़ा 20 फीसदी के पार होकर 20.22 फीसदी हो गया है. पिछले साल के जून महीने के बाद यह संक्रमण की सबसे बड़ी दर है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी लगातार बढ़ रही है. अभी यह दर 6.92 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले 26 नवम्बर 2020 को यह दर 7.02 फीसदी थी.

24 घंटे में आए 16,699 नए मामले

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार घटती यह दर 91.58 फीसदी पर आ गई है. यह आंकड़ा 28 नवम्बर 2020 के बाद से सबसे कम है. 28 नवम्बर को रिकवरी दर 91.88 फीसदी थी. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 16,699 नए मामले सामने आए हैं. अब कोरोना का कुल आंकड़ा 7,84,137 हो गया है. चिंता की बात यह है कि मौत के मामले भी बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घण्टे में 112 मरीजों की मौत हुई है. यह आंकड़ा 23 नवम्बर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. 23 नवम्बर को एक दिन में 121 मरीजों की मौत हुई थी.

सक्रिय मरीजों की संख्या 54 हजार से ज्यादा

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 11,652 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.49 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 13,014 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 7,18,176 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा 54 हजार के पार पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: वीकेंड कर्फ्यू: उपराज्यपाल ने कल बुलाई समीक्षा बैठक, कोरोना चेन तोड़ने पर होगी चर्चा

26 हजार मरीज होम आइसोलेशन में

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 54,309 हो गई है. यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. यह आंकड़ा भी पहली 26 हजार के पार पहुंच गया है. अभी होम आइसोलेशन में 26,974 मरीज हैं. बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 14,918 बेड्स में से 10,134 पर अभी मरीज हैं और 4784 बेड्स खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड्स में से 429 पर मरीज हैं.

24 घंटे में 82 हजार 569 टेस्ट

कोरोना के कम गम्भीर मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अभी 4784 बेड्स खाली हैं, वहीं कोविड हेल्थ सेंटर के 82 बेड्स में से 73 बेड्स पर मरीज हैं और 9 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अब 8661 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 82,569 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 59,401 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 23,168 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,59,44,203 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.