ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने को लेकर बीजेपी कहां कर रही है प्रदर्शन, पढ़िये top 10 @ 9 PM में

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 9:02 PM IST

दिल्ली सरकार (delhi government) द्वारा पेट्रोल डीजल पर वैट (vat on petrol and diesel) के रूप में लगाए गए टैक्स को कम न किए जाने को लेकर भाजपा के नेताओं ने प्रदर्शन किया है. रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को सात दिनों तक प्रतिदिन छह घंटे के लिए बंद की जाएगी. दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के स्तर को देखते हुए 17 नवंबर तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रखने का निर्णय लिया है. देश और दिल्ली की शाम 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें पढ़िये एक क्लिक पर.

top 10 @ 9 PM
top 10 @ 9 PM

  • पेट्रोल-डीजल पर टैक्स न कम करने को लेकर दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक बना हुआ है. इस बीच आज दिल्ली बीजेपी के द्वारा मुख्यमंत्री आवास के बाहर चंदगी राम अखाड़े पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे रामबीर सिंह बिधूड़ी और विधायक अजय महावर के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया.

  • ऑनलाइन रेल टिकट कटाने वालों के लिए बड़ी खबर, अगले सात दिनों तक 6-6 घंटे बाधित रहेगी सेवा

रेल मंत्रालय ने कहा है कि यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सेवाओं को कोविड-19 पूर्व स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से वापस लौटाने के मकसद से रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को सात दिनों तक कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा. इस समयावधि में टिकट बुकिंग प्रतिदिन छह घंटे के लिए बंद की जाएगी.

  • दिल्ली कमिटी में बड़ा गड़बड़झाला, 38 लाख के पुराने नोट बरामद

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के स्ट्रांग रूम में रखे गए कैश और रिकॉर्ड में लिखित कैश में भारी अंतर आया है. इतना ही नहीं कमेटी में 38 लाख के पुराने नोट भी मिले हैं. इस मामले में नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

  • बाल दिवस 2021ः नाेएडा में मिड डे मील का बर्तन साफ करते बच्चे का वीडियो वायरल

बाल दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जहां देश के भविष्य कहे जाने वाले छोटे बच्चों से स्कूल में मिड डे मील के बर्तन साफ करवाये जा रहे हैं.

दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का 40वां संस्करण शुरू हो गया है. इस ट्रेड फेयर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया. उन्होंने सीमित समय में भव्य रूप से फेयर के आयोजन को लेकर आयोजकों को बधाई दी.

  • 17 नवंबर तक सभी सरकारी दफ्तर बंद, work from home करेंगे कर्मचारी

दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सरकार ने कड़े निर्णय लिये हैं. दिल्ली में 20 नवंबर तक शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, 17 नवंबर तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे.

  • सांसद को बेच डाली बैंक के पास गिरवी प्रॉपर्टी, रिटायर्ड जज गिरफ्तार

दिल्ली में सांसद के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. खुद को रिटार्यड जज ने सांसद को ऐसी प्रोपर्टी बेच दी, जिस पर कई बार लोन लिया जा चुका है. बाद में भी रिटायर्ड जज ने DMRC से इस जमीन का Contract कर लिया.

  • रोटी के लिए खो रहे बचपन के रंग, बाल दिवस पर सुनिए बाल मजदूरों का दर्द

बाल मजदूरी हमारे देश के लिए एक गंभीर समस्या है. जिन बच्चों को बचपन में हंसना, खेलना और पढ़ाई करना चाहिए वे कठिन परिश्रम करते हुए मिल जाएंगे. भारत के संविधान 1950 के 24वें अनुच्छेद के अनुसार, 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी, कारखानों, होटलों, ढाबों, घरेलू नौकर इत्यादि के रूप में कार्य करवाना बाल श्रम के अंतर्गत आता है.

  • सड़क पर खड़े बारातियों को ट्रेलर ने कुचला, पांच की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा में सड़क किनारे खड़े बारातियों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं.

  • 30 लाख का पैकेज ठुकरा कर ली जैन मुनि की दीक्षा, IITian समेत पांच बने संन्यासी

एक इंजीनियर समेत पांच लोगों ने जैन मुनि के लिए दीक्षा ली है. गिरिडीह के मधुबन में रविवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पांचों को दीक्षा मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.