ETV Bharat / city

सांसद को बेच डाली बैंक के पास गिरवी प्रॉपर्टी, रिटायर्ड जज गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 5:45 PM IST

दिल्ली में सांसद के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. खुद को रिटार्यड जज ने सांसद को ऐसी प्रोपर्टी बेच दी, जिस पर कई बार लोन लिया जा चुका है. बाद में भी रिटायर्ड जज ने DMRC से इस जमीन का Contract कर लिया.

आरोपी विनोद शर्मा
आरोपी विनोद शर्मा

नई दिल्ली : आर्थिक अपराध शाखा ने झांसी से लोकसभा सांसद (judge cheated with mp) के साथ हुई ठगी के मामले में एक सेवानिवृत्त जज को गिरफ्तार किया है. आरोपी विनोद शर्मा ने झांसी के सांसद को बिजवासन की एक प्रॉपर्टी 5.55 करोड़ रुपये में बेच दी, लेकिन इस प्रॉपर्टी पर विनोद ने पहले से ही 20 करोड़ से ज्यादा का लोन ले रखा था. उन्होंने सांसद को इस बात की भनक नहीं लगने दी. सांसद की शिकायत पर 2019 में ठगी का यहमामला दर्ज हुआ और दो साल बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई.


अतिरिक्त आयुक्त आरके सिंह के अनुसार, झांसी के सांसद अनुराग शर्मा को दिल्ली के बिजवासन इलाके में एक प्रॉपर्टी दिखाई गई थी. उन्हें यह प्रॉपर्टी 5.55 करोड़ रुपये में विनोद शर्मा ने बेची. इस प्रॉपर्टी को बैंक के समक्ष गिरवी रखकर आरोपी ने पहले ही 20.22 करोड़ रुपये का बैंक से लोन ले रखा था. इस प्रॉपर्टी को DMRC ने लीज पर ले रखा है और 8 से 9 लाख रुपये प्रत्येक महीने इसका भुगतान किया जाता है. सांसद को जब इसका पता चला तो उन्होंने आर्थिक अपराध शाखा को इसकी शिकायत दी. उनकी शिकायत पर वर्ष 2019 में आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया था.

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार.
सांसद की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने DMRC और केनरा बैंक से संबंधित दस्तावेज जुटाए. इससे पता चला कि केनरा बैंक से कई लोन इस प्रॉपर्टी पर लिए गए हैं. उन्हें यह बताया गया था कि इस पर 4.12 करोड़ रुपये का लोन है, जबकि वास्तव में इस पर 20.22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लोन चल रहा था. 21 फरवरी 2017 को यह प्रॉपर्टी बेची गई थी. इसके बाद भी आरोपी ने जनवरी 2018 में DMRC के साथ इस लीज के करार को आगे बढ़ाया था. उन्होंने DMRC को भी यह नहीं बताया कि इस प्रॉपर्टी को बेच दिया गया है. इस मामले की जांच एसीपी रमेश नारंग की देखरेख में इंस्पेक्टर नितिन और एसआई अश्वनी ने शुरू की. उन्हें पता चला कि आरोपी विनोद शर्मा ने खुद को पूर्व न्यायिक अधिकारी ( former judicial officer) बताया था.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज



पुलिस टीम ने आरोपी विनोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विनोद कुमार शर्मा पहले जज (judicial officer) रहे हैं. वह पंचशील एंक्लेव में परिवार के साथ रहते हैं. आर्थिक अपराध शाखा ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी प्रॉपर्टी को खरीदते समय सावधानी बरतें. उसके दस्तावेज जांचने के साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से प्रॉपर्टी को लेकर बात कर लें. इसके बावजूद अगर आपसे कोई ठगी करता है तो इसकी शिकायत आप आर्थिक अपराध शाखा को करें.

विश्वसनीय खबरों के लिये ईटीवी भारत एप करें डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.