ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स न कम करने को लेकर दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:33 PM IST

राजधानी दिल्ली में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक बना हुआ है. इस बीच आज दिल्ली बीजेपी के द्वारा मुख्यमंत्री आवास के बाहर चंदगी राम अखाड़े पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे रामबीर सिंह बिधूड़ी और विधायक अजय महावर के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया.

bjp protest
दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हवा की गुणवत्ता (air quality index in delhi) खराब होती जा रही है. इसकी पुष्टि सफर द्वारा जारी की गई एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट में भी स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही है. दिल्ली सरकार (delhi government) द्वारा पेट्रोल डीजल पर वैट (vat on petrol and diesel) के रूप में लगाए गए टैक्स को कम न किए जाने को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) और विधायक अजय महावर के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ इस्तीफे की मांग की.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की सरकार अपने हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है. दिल्ली के अंदर हवा की गुणवत्ता को बनाए रखने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की थी. स्वच्छ पानी जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की थी. लेकिन दिल्ली सरकार अपनी कोई भी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभाई पाई है.आज राजधानी दिल्ली की सभी सड़कें जगह-जगह टूटी हुई है. वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा कोई भी पुख्ता कदम नहीं उठाया गया न ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा को दुरस्त किया गया है. यदि आज राजधानी में सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा ठीक होती तो दिल्ली में वायु प्रदूषण का इतना खतरनाक सर देखने को नहीं मिलता.

बीजेपी का प्रदर्शन

बिधूड़ी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी ज्यादा खतरनाक हो चुका है.जिसकी सीधे तौर पर जिम्मेदार दिल्ली सरकार है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल के नेतृत्व में पिछले सात साल में दिल्ली सरकार ने कुछ नही किया. सिर्फ करोड़ो रूपये विज्ञापन में खर्च कर अपना चेहरा चमकाया है. केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल पर वैट कम करके जनता को राहत दी गई है, लेकिन दिल्ली सरकार के द्वारा अभी तक वेट कम नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर VAT कम करवाने के लिए BJP नेताओं का CM आवास पर धरना

बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार पेट्रोल पर 30% टैक्स ले रही है, जबकि डीजल पर 17% टैक्स जनता से वसूला जा रहा है. जिसे निश्चित तौर पर दिल्ली सरकार को कम करना होगा.दिल्ली बीजेपी की मांग है कि दिल्ली सरकार पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स को कम से कम घटाकर 20% करें और डीजल पर लगने वाले टैक्स को 12% किया जाए. जब तक दिल्ली सरकार के द्वारा ऐसा नहीं किया जाएगा और जनता को राहत नहीं दी जाएगी तब तक बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और हम जनता के बीच में जाकर दिल्ली सरकार की कारनामों को उजागर करेंगे.

लॉकडाउन के सवाल पर रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के आर्थिक हालात ऐसे नहीं है कि खराब हो चुके हैं. पर्यावरण के स्तर को देखते हुए दुबारा लॉकडाउन लगाया जाए. यह दिल्ली सरकार की नाकामियां है जिसके चलते राजधानी में लॉकडाउन दुबारा लगाने जैसे हालात पैदा हो गए हैं. आज दिल्ली का आम आदमी से लेकर व्यापारी तक आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और अभी हालात थोड़े ही ठीक हुए हैं ऐसे में दोबारा लॉकडाउन लगाने की बात की जा रही है जो गलत है.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जाने दिल्ली-NCR में कहां मिल रहा सस्ता

बिधूड़ी ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण को कंट्रोल करने का एकमात्र उपाय लॉकडाउन नहीं है.उसके लिए जरूरी कदम उठाने होंगे जो दिल्ली सरकार नहीं उठा रही है. यदि समय रहते सही कदम उठाए गए तो आजा दिल्ली में हालात इतने खराब नहीं होते. दिल्ली सरकार हर बार राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जिम्मेदार ठहरा देती है. चाहे वायु प्रदूषण हो या अभी हाल ही में यमुना के पानी में बड़ा प्रदूषण दोनों के लिए दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे भागती है जो गलत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.