ETV Bharat / business

रुपया 79.62 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 9:20 PM IST

रुपये के गिरने का सिलसिला जारी है. बुधवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 79.62 पर जाकर बंद हुआ. यह अब तक का सबसे निम्नतम स्तर है. कच्चे तेल के दाम में बदलाव की वजह से रुपया पर इसका असर दिख रहा है.

rupee dollar
रुपया डॉलर

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 79.62 (अस्थायी) के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर हैं. इससे रुपये को समर्थन मिला.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूत रुख के साथ 79.55 प्रति डॉलर पर खुला लेकिन यह इस तेजी को कायम नहीं रख पाया. कारोबार के दौरान रुपया 79.53 के उच्चतम स्तर तक गया तथा 79.68 रुपये के निचले स्तर तक आया. अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 79.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह मंगलवार को 79.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 108.17 अंक पर पहुंच गया. घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 372.46 अंक लुढ़ककर 53,514.15 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमतें 1.21 प्रतिशत बढ़कर 100.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं. विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल थे. उन्होंने मंगलवार को 1,565.68 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.