ETV Bharat / business

लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 13 पैसे टूटा रुपया

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 5:03 PM IST

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, टेक महिंद्रा और पावरग्रिड के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही.

stock market update
घरेलू शेयर बाजार

मुंबई: वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के चलते उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 152 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,541.39 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 200.21 अंक तक नीचे चला गया था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.95 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 15,692.15 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, टेक महिंद्रा और पावरग्रिड के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही. वहीं दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाभ के साथ बंद हुए.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, 'फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे आने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. कारोबार में शुरुआत में मजबूती का रुख रहा, लेकिन दोपहर में बिकवाली के दबाव में प्रमुख सूचकांक लुढ़क गए. अब सभी की निगाहें फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर हैं.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 120 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली का सिलसिला जारी है. उन्होंने मंगलवार को 4,502.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

रुपया 13 पैसे टूटा, 78.17 प्रति डॉलर पर पहुंचा
इधर, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ अपने नये सर्वकालिक रिकार्ड निचले स्तर 78.17 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 77.99 के भाव पर खुला. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 78.17 प्रति डॉलर रह गया. मंगलवार को रुपया 78.04 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें- वैट में बढ़ोतरी व डॉलर में तेजी से देश भर में पेट्रोल-डीजल का संकट

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.