ETV Bharat / business

अब अडाणी समूह के पास आईएएनएस का पूर्ण नियंत्रण, और हिस्सेदारी खरीदी

author img

By PTI

Published : Jan 17, 2024, 2:26 PM IST

अरबपति गौतम अडाणी के समूह ने समाचार एजेंसी का पूर्ण नियंत्रण ले लिया है. आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में समूह ने अपनी हिस्सेदारी 76 फीसदी बढ़ा दी है. पढें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह ने मीडिया क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लि. का पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. अडाणी समूह ने आईएएनएस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है. समूह की ओर से शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना के अनुसार, अडाणी समूह ने पिछले महीने आईएएनएस में 50.50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी.

पांच करोड़ रुपये किए खर्च : अब इस समाचार एजेंसी में समूह की हिस्सेदारी मतदान अधिकार के साथ 76 प्रतिशत हो गई है. वहीं बिना मतदान अधिकार के उसकी हिस्सेदारी 99.26 प्रतिशत हो गई है. समूह ने इस सौदे पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए हैं. समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लि. ने कहा, 15 दिसंबर, 2023 की हमारी पिछली सूचना के क्रम में हम सूचित करना चाहेंगे कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (एएमएनएल) ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है.

सौदे की राशि का नहीं किया गया था खुलासा: एएमएनएल ने आईएएनएस द्वारा जारी नए शेयर हासिल किए हैं. इसमें कहा गया है कि शेयरों के आवंटन को आईएएनएस के बोर्ड ने 16 जनवरी, 2024 को हुई बैठक में मंजूरी दे दी थी. अडाणी समूह ने पिछले साल 15 दिसंबर को आईएएनएस में 50.50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी. इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया था. आईएएनएस की अधिकृत शेयर पूंजी 11 करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 2022-23 में इसका राजस्व 11.86 करोड़ रुपये रहा था.

मीडिया कारोबार में कदम: बता दें, अडाणी ने पिछले साल मार्च में क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया के अधिग्रहण के साथ मीडिया कारोबार में कदम रखा था. क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया कारोबार और वित्तीय समाचार डिजिटल मीडिया मंच बीक्यू प्राइम का परिचालन करती है. इसके बाद दिसंबर में इसने समाचार चैनल एनडीटीवी में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.