ETV Bharat / business

India- Australia Trade Deal: भारत, ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौते के विस्तार पर वार्ता जल्द

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 8:26 PM IST

India-Australia ties : इससे पहले 29 दिसंबर, 2022 को, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ECTA) अपनाया था, और अब एक व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) के लिए समझौते के दायरे को व्यापक बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

India and Australia Trade Deal
भारत, ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौते के विस्तार पर वार्ता जल्द पूरी करने पर सहमत

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को मौजूदा मुक्त व्यापार समझौता को विस्तार देने के लिए जारी वार्ता को इस साल के अंत तक पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई (India and Australia agree talks on expanding trade deal soon) है. दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को पांच साल में 100 अरब डॉलर करने का लक्ष्य तय किया है. यह मुद्दा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष डॉन फैरेल के बीच संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक के दौरान उठाया गया. फैरेल यहां आधिकारिक दौरे पर भारत आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ आए हैं.

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल 29 दिसंबर को आर्थिक सहयोग एवं व्यापारिक समझौता (ईसीटीए) लागू किया था और अब व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) के लिए इसके विस्तार के लिए वार्ता कर रहे हैं. कई प्रमुख मुद्दों पर 10 मार्च को यहां हुई पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया शिखर वार्ता के बाद, अल्बानीज ने कहा है कि दोनों पक्ष 2023 तक महत्वाकांक्षी सीईसीए को मजबूत करने पर विचार कर रहे हैं. आपको बता दें कि एक संयुक्त बयान में उल्लेख किया गया कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने संबंधित अधिकारियों को अगले तीन महीनों के भीतर एक प्रवासन और गतिशीलता भागीदारी व्यवस्था (एमएमपीए) को पूरा करने में तेजी लाने का काम सौंपा है.

"ईसीटीए हमारे आर्थिक समझौते का पहला चरण है। हम अब अपनी चर्चाओं के दूसरे चरण में प्रवेश कर रहे हैं, जहां हम विषयों के अधिक व्यापक दायरे को देख रहे हैं और इसे सीईसीए में ले रहे हैं." :- गोयल गोयल


इसबीच गोयल ने शनिवार को बताया कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी (electric vehicle battery) बनाने में उपयोग किए जाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों पर ऑस्ट्रेलिया से बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में महत्वपूर्ण खनिजों की कमी है, जिनका उपयोग बैटरी बनाने में होता है और ऑस्ट्रेलिया में इनका बड़ा भंडार है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से कई देश इन खनिजों का आयात कर अपने विनिर्माण इकाइयों को विकसित कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें: India US Sign MoU : भारत, अमेरिका ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.